Bhopal News: इंस्टाग्राम फ्रेंड को जब मैरिज की बात पता चली तो घर धमका

Share

Bhopal News: एकतरफा मोहब्बत करने वाले सिरफिरे आशिक की युवती को धमकी, जब मैं दूल्हा नहीं तो दूसरा भी नहीं बन पाएगा दूल्हा, ईद से दो दिन पूर्व थाने पहुंचा मामला

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। सोशल मीडिया एक तरफ अनजान लोगों से पहचान कराता है तो वहीं अनजानी आफत भी ला देता है। यह बात हम यूं ही नहीं कह रहे। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गौतम नगर थाना क्षेत्र की है। यहां एक युवती की इंस्टाग्राम पर एक व्यक्ति से हुई थी। वह उसको एकतरफा चाहने लगा जिसकी भनक युवती को भी नहीं थी। उसने एक दिन पहले अपने रिश्ते की बात सोशल मीडिया पर उससे साझा कर दी। इसके बाद वह सिरफिरा युवती के घर पहुंच गया। आरोपी ने उसको छोड़कर दूसरे से शादी करने की बात को सपना बताते हुए जान से मारने की धमकी दी।

युवक—युवती के अलग धर्म, शादी की बात पर होगा बवाल

गौतम नगर (Gautam Nagar) थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता की उम्र 21 साल है। वह कक्षा ग्यारहवीं में पढ़ाई कर रही है। एकसाल पहले उसकी पहचान शादाब (Shadab) से हुई थी। दोनों एक दूसरे से इंस्टाग्राम के जरिए बातचीत करने लगे। आरोपी शादाब इसको प्यार समझ बैठा। अगले महीने युवती की शादी होना है। यह पता चलते ही वह आग—बबूला हो गया। युवती ने समझाया भी कि वह दोनों अलग—अलग धर्म के हैं। इस कारण शादी के लिए दोनों परिवार राजी नहीं होंगे। लेकिन, वह 20 अप्रैल रात करीब 11:45 बजे युवती के घर में चला गया। उसने धमकाते हुए उसका मोबाइल छुड़ा लिया। उसका कहना था कि वह दोनों के बीच हुई चैटिंग उसके मंगेतर को बता देगा। उसको भागकर शादी करने के लिए उकसाने लगा। पुलिस ने आरोपी शादाब के खिलाफ 186/23 धारा 452/354/354-क/506 (घर में घुसकर, छेड़छाड़, पीछा करके तंग करना और धमकाने का मामला) दर्ज कर लिया है। इस मामले का आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: डेंटल क्लीनिक के डॉक्टर पर छेड़छाड़ का आरोप
Don`t copy text!