Bhopal Molestation News: पीछा करने वाला मनचला छत से कूदकर भागा

Share

Bhopal Molestation News: कॉलोनी के रहवासियों ने चोर समझकर मचा दिया हल्ला तो खुली नाबालिग के साथ हो रही बदसलूकी की पोल

Bhopal Molestation Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार इलाके में एक मनचला एक नाबालिग को लंबे अरसे से परेशान (Bhopal Crime News) कर रहा था। यह बात सामाजिक बदनामी से बचने के लिए भीतर ही भीतर छुपा रखी थी। मनचले (Kolar Molestation News) और उसके परिवार को पीड़ित नाबालिग के परिजनों से समझाया भी था। मनचला स्कूल आते—जाते उसका पीछा करता था। नाबालिग घर पर थी जिसको बाहर से शोर की आवाज (Bhopal Crime News) आई। जब बाहर निकली तो उसको पूरा माजरा समझ में आया।

नौवी कक्षा में पढ़ती है

घटना कोलार थाना क्षेत्र की है। पीड़िता ने परिजनों के साथ थाने आकर बताया कि उसको आरोपी एक साल से परेशान (Bhopal Minor Girl Bulling News) कर रहा था। उसकी उम्र 14 साल है और वह कक्षा नौवी में पढ़ती है। परिवार को इस बात की जानकारी थी। उसको घर के बाहर आवाज सुनाई दे रही थी। वह बाहर आई तो देखा कि वही लड़का उसकी छत पर था जो उसका पीछा (Bhopal Molestation Case) करता था। उसने नाबालिग को बातचीत न करने पर भाई और पिता को मारने की धमकी भी दी थी। उसको कॉलोनी के लोगों ने देख लिया था। रहवासियों को अहसास हुआ कि वह वारदात के लिए आया है। इसलिए शोर मचाकर भीड़ जमा की गई। पुलिस ने नाबालिग के बयान दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है। वह लोगों को जमा होते देख छत से कूदकर भाग गया था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: गैस राहत अस्पताल का कर्मचारी जख्मी

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 और 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!