Bhopal News: सगे पिता ने छह साल की बच्ची के साथ की दरिंदगी, जेपी अस्पताल में गंभीर रुप से भर्ती, आरोपी को हिरासत में लिया गया

भोपाल। हिंदूओं के प्रमुख त्यौहार चैत्र नवरात्रि रविवार से प्रारंभ हुई है। इन नौ दिनों में घट स्थापना कर देवी की आराधना और वंदना की जाती हैं। इस अवसर पर मासूम बालिकाओं के भी पूजन करने की परंपरा हैं। इन सबके बावजूद पर्व के पहले ही दिन एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ गई। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के हबीबगंज थाना क्षेत्र स्थित एक बस्ती में हुई है। यहां सगे पिता ने छह साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की हैं। उसको नाजुक हालत में जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रक्तरंजित हालत में बच्ची को किया भर्ती
हबीबगंज (Habibganj) थाना पुलिस के अनुसार पीड़ित बच्ची अहिरवार समाज से आती है। यहां गरीब बस्ती में रहती हैं। उसके चार भाई—बहन अन्य भी हैं। उसे रक्तरंजित हालत में 30 मार्च को जेपी अस्पताल (JP Hospital) में ले जाया गया था। उसके प्रायवेट पार्ट से अत्याधिक रक्तस्त्राव हो रहा था। यहां चिकित्सकों ने उसका चैकअप किया तो प्रायवेट पार्ट पर चोट के निशान मिले। यह बात डॉक्टरों ने पुलिस को बता दी। जिसके बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और बच्ची से बातचीत का प्रयास किया गया। वह फिलहाल बयान देने की स्थिति में नहीं हैं। इधर, उसकी मां से हुई बातचीत में पता चला है कि उसके साथ पति ने दरिंदगी की है। यह बात छह साल की बच्ची ने अस्पताल आने से पूर्व उसे बताई थी। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी संजीव चौकसे (Sanjeev Chauksey) ने बताया कि बच्ची से बातचीत करने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल हमने कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया है। मेडिकल रिपोर्ट मिलने का भी हमें इंतजार हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।