Bhopal News: मोपेड से अवैध शराब बरामद 

Share

Bhopal News: शराब तस्कर के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने की कार्रवाई, आरोपी को हिरासत में लिया

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई भोपाल (Bhopal News) शहर के क्राइम ब्रांच की टीम ने की है। आरोपियों के कब्जे से 36 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की गई है। यह शराब वह एक्टिवा मोपेड से ले जा रहा था। पुलिस ने बरामद शराब की कीमत 75 हजार रूपए बताई है।

अवैध शराब के साथ ऐसे पकड़ में आया आरोपी

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आरोपी काले रंग की बिना नंबर की एक्टिवा पर जा रहा था। उसके पास रखी शराब को वह आईएसबीटी होशंगाबाद रोड से बेचने के लिये ले जा रहा था। कटारे पेट्रोल पंप (Katare Petrol Pump) के पास उसे रोककर पूछताछ की गई। आरोपी सुलेमान (Suleman) पिता सलीम उम्र 24 साल है। वह ऐशबाग थाना क्षेत्र के बाग फरहत आफजा पुल बोगदा (Pul Bogda) के पास रहता है। आरोपी के कब्जे से VINDHYACHAL DISTILLERIES प्रायवेट लिमिटेड पीलू खेडी तहसील नरसिंहगढ मध्यप्रदेश के सफेद देशी मदिरा प्लेन के 50-50 क्वाटर बरामद हुए। सुलेमान अली से उसके नेटवर्क को लेकर पूछताछ की जा रही है। धरपकड़ कार्रवाई में क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी अशोक मरावी, एसआई पारस सोनी, एएसआई राजेश जामलिया, कृष्णकान्त सिंह, अविनाश दुबे, हवलदार राघवेन्द्र पाण्डेय, आरक्षक सतीश विशवकर्मा, महिला आरक्षक अनुराधा बघेल ने सराहनीय भूमिका निभाई।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दो महिलाओं से सवा तीन लाख रुपए का गांजा बरामद 
Don`t copy text!