अवैध शराब का खुलासा लेकिन सूमो के नाम पर खामोश पुलिस

Share

पिपलानी पुलिस ने दबोचा एक शराब तस्कर को, कई सवालों पर जांच का नाम लेकर किया अपना बचाव

भोपाल। पिपलानी पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 156 बोतल बरामद हुई है। यह उसकी सूमो कार में लोड थी। पुलिस ने सबकुछ पड़ताल तो कर ली लेकिन, सूमो के मालिक के नाम पर खामोश हो गई। इसे वह जांच का विषय बता रही है।

यह जानकारी देते हुए एएसपी जोन-1 अखिल पटेल ने बताया कि पिपलानी पुलिस ने एक सूमो वाहन रोका। तलाशी में 156 बोतल मिली जिसे उसने बिलखिरिया में चल रही एक पार्टी में पहुंचाने की जानकारी दी। ड्राइवर ने अपना नाम शैलेन्द्र ठाकुर पिता शंभू दयाल उम्र 24 साल को दबोचा गया। शैलेन्द्र मूलत: रायसेन के उदयपुरा का रहने वाला है। फिलहाल पटेल नगर के ईशान पार्क में किराए से रहता हैं। पुलिस ने मकान की तलाशी ली तो वहां से भी अवैध शराब मिली। उसने पूछताछ में बताया कि यह माल उसने कलारी से लिया था और कमीशन पर बेचने जा रहा था। एएसपी ने बताया कि पड़ताल के बाद कलारी संचालक पर भी कार्रवाई होगी। बरामद शराब की कीमत पुलिस ने लगभग तीन लाख रुपए बताई है।

इधर, पता चला है कि आरोपी जिस सूमो वाहन का इस्तेमाल कर रहा था वह इंदौर के नाम पर रजिस्ट्रेशन था। मालिक देवेन्द्र सिंह बैस बताया जा रहा है। जिसको लेकर पुलिस कोई खुलासा करने से बच रही है। सूत्रों ने बताया कि इस पूरे मामले में पर्दा डालने के लिए एक शराब कारोबारी की तरफ से पुलिस पर दबाव आया था। जिसके चलते वाहन नम्बर का खुलासा करने से अफसर बचते नजर आए। पुलिस ने सूमो वाहन जब्त कर लिया हैं। वहीं फर्जी नम्बर पर वाहन चलाने के मामले में कार्रवाई करने से अफसर बच रहे हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: ओला ड्रायवरों को पीटा
Don`t copy text!