Khargone News: खरगोन पुलिस को भारी मात्रा में मिले अवैध हथियार 

Share

Khargone News: अवैध फायर आर्म्स के निर्माण करने वाला और उसको बेचने के लिए काम करने वाले एजेंट को दबोचा, दो दर्जन से अधिक कट्टे हुए बरामद

Khargone News
अवैध हथियारों को बेचने वाले नकाबपोश आरोपी। चित्र एमपी पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी।

खरगौन/भोपाल। खरगोन पुलिस को अवैध हथियारों के एक मामले में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने दो आरोपियों को दबोच लिया है। उनसे दो दर्जन से अधिक अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस (Khargone News) ने बरामद कट्टे की कीमत करीब साढ़े चार लाख रुपए बताई है। यह कट्टे फैक्ट्री में बनाकर बेचे जा रहे थे।

यह है वह आरोपी जिनसे बरामद हुआ जखीरा

एमपी पीएचक्यू (MP PHQ) से जारी प्रेस विज्ञिप्ति के अनुसार आईजी इंदौर (Indore) देहात जोन अनुराग एवं डीआईजी निमाड रेंज खरगोन अतुल सिंह (DIG Atul Singh) के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। एसपी खरगोन धर्मराज मीना (SP Dharamraj Meena) , एएसपी सिटी तरूणेन्द्र सिंह बघेल और एएसपी देहात मनोहर सिंह बारीया ने कुछ स्थान चिन्हित किए थे। इसी दौरान थाना भीकनगाँव पुलिस टीम को अवैध हथियारों की फैक्ट्री का पता चला। जिसके बाद 27 मई को चौकी बमनाला पर दबिश दी गई। यहां सेल्दा पुल बमनाला के पास अवैध हथियारों की खरीद-फ़रोख़्त की सूचना थी। थाना प्रभारी गोगावां दिनेश सोलंकी, थाना प्रभारी भीकनगाँव मीना कर्णावत, चौकी प्रभारी अहिरखेड़ा उनि धर्मेन्द्र यादव व प्रभारी बमनाला सउनि शत्रुघन देशमुख की टीम ने दबिश दी। घेराबंदी करके दिलीप पिता गोरेलाल सिंसोदिया जाति भीलाला उम्र 26 साल निवासी ग्राम अंजनगांव थाना बिस्टान को गिरफ्तार किया। दिलीप सिसोदिया (Dilip Sisodiya) के कब्जे से दो पिस्टल मिली। उसने पूछताछ में बताया कि वह उसको ग्राम सिगनूर के तकदीर उर्फ कट्टा सिकलीकर से खरीदी है। वह अपने घर के पीछे अवैध पिस्टल तैयार करता है। तकदीर उर्फ कट्टा सिकलीकर (Takdeer@Katta Siklikar) के पास से अवैध हथियार के निर्माण की सामग्री जैसे संडासी, ग्राईन्डर मशीन, हथौडा, पाईप, पतरे अर्धनिर्मित पिस्टलों का ढांचा एवं अन्य लोहे का सामान बरामद हुआ। सफेद रंग की थैली में 17 पिस्टल मिली। दूसरे थैले में पांच नग अवैध 12 बोर के देशी कट्टे भी मिले।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Khargone News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: आईओसीएल तकनीशियन की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
Don`t copy text!