Bhopal News: डेढ़ लाख रुपए की अवैध शराब बरामद

Share

Bhopal News: उत्तर प्रदेश आरटीओ पर रजिस्टर्ड ब्रेजा कार के भीतर रखा था माल, बुधनी विधानसभा चुनाव को लेकर राजधानी की सीमा पर चौकसी बड़ी

Bhopal News
ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा में उप चुनाव होना है। इसलिए भोपाल (Bhopal News) शहर के सरहदी थाने मिसरोद में चैकिंग तेज कर दी गई है। इसी दौरान मिसरोद (Misrod) पुलिस ने उत्तर प्रदेश आरटीओ से रजिस्टर्ड ब्रेजा कार में अवैध शराब मिली। कार में दो व्यक्ति थे जिनकी निशानदेही पर डेढ़ लाख रुपए से अधिक की शराब बरामद की गई।

इन दो बातों पर पुलिस ने चुप्पी साध ली है

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रे​स विज्ञप्ति के अनुसार 25 अक्टूबर को मंडीदीप (Mandideep) की तरफ से सफेद रंग की कार (Car) UP—32—HT-2786 में अवैध शराब होने की सूचना मिली थी। इसलिए 11 मील के सामने नाका बंदी करके उसको रोका गया। ड्रायवर सीट पर प्रताप अगीजा बैठा था। उसके पैरों के नीचे पॉलीथीन में अंग्रेजी शराब (liquor) की 24 बोतल मिली। कार की डिग्गी को चैक किया 12 पेटी शराब मिली। पूरी कार की छानबीन में 96 बोतल और 96 बीयर की केन मिली। बरामद शराब एक लाख 57 हजार रुपए से अधिक का माल बरामद किया गया गया। दूसरा आरोपी चंदन जुगानी (Chandan Jugani) है। जिनसे शराब जहां से लाई गई उसके संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपी चन्दन जुगानी पिता सुन्दरलाल उम्र 32 साल को गिरफ्तार किया गया। वह मूलत: नर्मदापुरम (पुराना नाम होशंगाबाद) का रहने वाला है। चंदन जुगानी फिलहाल कोलार रोड स्थित सुमित्रा परिसर (Sumitra Parisar) फेस-2 में रहता है। जबकि प्रताप अगीजा (Pratap Agija) पिता तेजचन्द्र अगीजा उम्र 38 साल चन्द्रा होम्स (Chandra Homes) फेस—3 कोलार रोड का रहने वाला है। पुलिस ने बरामद कार के मालिक के संबंध में कोई खुलासा नहीं किया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Fraud: पार्सल का पता लगाया तो हो गया खाता खाली
Don`t copy text!