Ladli Behna Yojna: समूह लोन लेने वाली सैंकड़ों महिलाओं के गलत तरीके से आरबीएल बैंक में खोल दिए गए खाते, बैंक अपने यहां खुले खातों को नहीं कर रही बंद, डीबीटी कराने के बावजूद आरबीएल के खाते में डाली गई रकम
भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार की चर्चित योजना लाडली बहना के हितग्राहियों को चक्कर काटना पड़ रहे हैं। मामला भोपाल (Ladli Behna Yojna) शहर के आरबीएल बैंक से जुड़ा है। इस बैंक में सैंकड़ों महिलाओं के खाते खोले गए हैं। अधिकांश हितग्राहियों का आरोप है कि यह उनकी बिना अनुमति के खोले गए। महिलाओं ने तराशना समूह (Tarashna Samuh) से लोन लिया था। यह लोन राशि नकद दी गई थी। लेकिन, उसी तराशना की आड़ में लोन लेने वाली महिलाओं के खाते आरबीएल में खोल दिए गए।
बैंक प्रबंधन की तरफ से नहीं आया कोई जवाब
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।