ICICI Bank Gold Loan Fraud: क्राइम ब्रांच ने साढ़े चार करोड़ रुपए से अधिक के फर्जीवाड़े मामले में चार बैंक अधिकारियों समेत 17 लोगों के खिलाफ दर्ज किया प्रकरण
भोपाल। आईसीआईसीआई बैंक के भीतर चल रहे गोल्ड लोन फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। यह सनसनीखेज पर्दाफाश आईसीआईसीआई (ICICI Bank Gold Loan Fraud) अफसरों के आवेदन पर किया गया है। जिसमें आरोपी चार बैंक अधिकारी समेत 17 लोग है। मामले की जांच भोपाल शहर के क्राइम ब्रांच की तरफ से की जा रही थी। इस मामले की शुरुआती जांच कोलार रोड थाना पुलिसने कीथी। प्रकरण में जब करोड़ों रुपए की जानकारी सामने आई तो पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र को बताया गया। जिसके बाद आगे की जांच क्राइम ब्रांच को करनी पड़ी। पुलिस ने 17 में से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में ग्राहक, सुनार और बैंक कर्मचारी भी शामिल है।
तीन दर्जन खातों में ट्रांसफर हुई थी रकम
एक व्यक्ति को आधा दर्जन लोन मंजूर
यह है वह आरोपी जिन्होंने साजिश रची
दूसरी आरोपी दीक्षा मीणा पुत्री श्यामसिंह मीणा उम्र 29 साल है। वह भोपाल के अयोध्या नगर स्थित एमआईजी कॉलोनी (MIG Colony) में रहती है। दीक्षा मीणा ब्रांच मैनेजर हैं। तीसरा आरोपी सौरभ खरे पिता सतीश चंन्द्र खरे उम्र 35 साल है। वह रातीबड़ स्थित नीलबड़ के नजदीक भावना परिसर (Bhawna Parisar) में रहता है। चौथा आरोपी पवन सेन पिता शिवकरण सेन उम्र 35 साल है। वह कोलार रोड स्थित गणपति इन्क्लेव (ganpati Enclave) में रहता है। इसी तरह पांचवा आरोपी राम कृष्ण पिता कल्याण सिंह राजपूत उम्र 28 साल है। वह रायसेन जिले के बरेली थाना क्षेत्र स्थित ग्राम खैरी प्रताप सिंह में रहता है। फिलहाल किराए से वह कोलार के राजहर्ष कॉलोनी में अभी रहता है। छठवां आरोपी राकेश सोनी (Rakesh Soni) पिता गोपीकिशन सोनी उम्र 54 साल को बनाया गया है। वह हनुमानगंज स्थित अखाडा के सामने, इब्राहिमगंज में रहता है। सातवां आरोपी जगदीश कुमार सोनी पिता शिवप्रसाद सोनी उम्र 55 साल है। वह स्टेशन बजरिया थाना क्षेत्र स्थित जैन धर्मशाला के पास, शंकराचार्य नगर (Shankracharya Nagar) में रहता है। उक्त तीनों आरोपी सोने की कीमतों का मूल्यांकन करके रिपोर्ट देते थे।
फर्जी तरीके से लोन लेने वाले तीन ग्राहक
क्राइम ब्रांच ने आठवां आरोपी मोहम्मद उमर फारुख खान (Umar Farukh Khan) पिता रफत अजीज खान उम्र 36 साल को बनाया है। वह निशातपुरा थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कालोनी में रहता है। वहीं नौवा आरोपी शोभित कुमार जैन (Shobhit Kumar Jain) पिता स्वर्गीय शोभालाल जैन उम्र 31 साल है। वह छतरपुर जिले के बडा धुवारा में स्थित जैन मंदिर के पास रहता है। दसवां आरोपी हिमांशु मालवीय (Himanshu Malviya) पिता राधेश्याम मालवीय उम्र 22 साल है। वह रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज में स्थित पीडब्ल्यूडी कॉलोनी वार्ड—2 में रहता है। पुलिस ने ग्यारहवां आरोपी अक्षय कुमार जैन (Akshay Kumar Jain) पिता महेश कुमार जैन उम्र 28 साल को बनाया है। वह भी छतरपुर के ग्राम छुवारावार्ड—5 में रहता है। इसके अलावा बारहवां आरोपी करण सिंह (Karan Singh) पिता शंकर लाल सिंह जाटव उम्र 34 साल है। वह एमपी नगर में चेतक ब्रिज के पास, शिक्षा मंडल के नजदीक रहता है। क्राइम ब्रांच ने तेरहवां आरोपी शक्ति सिंह तोमर (Shakti Singh Tomar) पिता सरदार सिंह तोमर उम्र 27 साल को बनाया है। विदिशा जिले के बरेठ में रहता है। चौदहवां आरोपी मीना शर्मा (Meena Sharma) पति संतोषीलाल शर्मा है। उसका पता बारह बीघा कालोनी, विनय नगर-4, कोठेश्वर ग्वालियर आया है। इसी तरह अंकित श्रीवास्तव (Ankit Shrivastav) पिता स्व.रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव उम्र 35 साल को भी आरोपी बनाया गया। वह भोपाल शहर के अयोध्या नगर स्थित एचआईजी कॉलोनी के—सेक्टर में रहता है। सोलहवां आरोपी रवि गुप्ता (Ravi Gupta) पिता कौशल प्रसाद गुप्ता उम्र 28 साल है। वह सीधी जिले के ग्राम देवा, पोस्ट टिंगवाह, तहसील उस्मी चिंगवा मझोली में रहता है। सत्रहवां आरोपी अरुण शर्मा (Arun Sharma) पिता संतोषीलाल शर्मा है। वह मिसरोद स्थित फ्लाॅवर सिटी (Flower City) के पास रहता है। आरोपियों के पते अभी पुलिस की टीम तस्दीक कर रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।