Bhopal News: शोर को लेकर सोशल साइट एक्स घमासान 

Share

Bhopal News: आईएएस के ट्वीट से सरकार घिरी, वहीं भाजपा प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी का भोपाल पुलिस पर तंज

Bhopal News
समर की फ्रैम तस्वीर जिसमें उसकी मां ने 20 का नोट जो उसके बैग से मिला उसे संभाल रखा है

भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल में डीजे के साउंड से 12 वर्षीय समर बिल्लोरे की मौत के मामले में भोपाल पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है। अब तक पुलिस ने इस मामले (Bhopal News)  में कोई आधिकारिक बयान मीडिया में जारी भी नहीं किया है। इधर, इस मामले को जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर राजनीति तेज हो गई है। दरअसल, उज्जैन पुलिस ने मुहिम चलाकर लाखों रुपए के अवैध कानफोड़ू सायलेंसर को रोड रोलर से कुचलकर नष्ट किया वहीं वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई।

यह है वह बातें जो सिस्टम को कठघरे में लाती है

इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसके बाद भाजपा प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी (Dr Durgesh Keswani) ने कार्रवाई के साथ प्रकाशित समाचार को ट्वीट करते हुए भोपाल पुलिस से अपील की है कि वह भी ध्वनि प्रदूषण को लेकर कोई पहल करें। उल्लेखनीय है कि उज्जैन जिले की विधानसभा क्षेत्र से प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (Dr Mohan yadav)  आते हैं। इसलिए वहां होने वाली कार्रवाई को प्रदेश से जोड़कर देखा जाता है। इससे पहले राजधानी पुलिस की कार्रवाई से प्रेरित होकर कई जिलों ने मुहिम चलाई है। भोपाल में इस तरह के नवाचार काफी अरसे से बंद हैं। उन नवाचारों में थानों में पुलिस कर्मचारियों का फीडबैक लेना, सूदखोरों के खिलाफ अभियान, जालसाजी के खिलाफ लंबित मामलों का निराकरण, फरार आरोपियों पर दबिश, काम्बिंग गश्त जैसे कई अन्य नवाचार भोपाल से शुरु किए गए थे। लेकिन, भोपाल यातायात समेत थानों की पुलिस किसी तरह के नवाचार को लेकर सक्रिय दिखाई नहीं दी।

महिला आईएएस ने यह लिखा

प्रदेश की राजधानी भोपाल में आलम यह है कि कई थानों में महिला बल ही नहीं हैं। थानों में आवेदनों पर एफआईआर ही दर्ज नहीं की जा रही। जांच के नाम पर मामलों को लंबित रखा जाता है। इसी तरह के कटु अनुभव समर बिल्लोरे (Samar Billore) की मां क्षमा बिल्लोरे ने भी पब्लिक वाणी को बताए थे। उधर, डॉक्टर दुर्गेश केसवानी से पूर्व प्रदेश की आईएएस शैलबाला मार्टिन (IAS Shailbala Martin) ने भी ट्वीट किया था। उन्होंने भी समर बिल्लोरे की मौत को लेकर सोशल साइट एक्स पर पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा था कि मस्जिद से लाउड स्पीकर हट जाएंगे तो क्या मस्जिदों के बाहर डीजे और नारेबाजी बंद हो जाएगी। मार्टिन ने लिखा कि मंदिरों पर लगे लाउड स्पीकर दूर तक ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं और आधी रात तक बजते हैं। क्या इनकी आवाज से कोई डिस्टर्ब नहीं होता है। उनका भी इशारा समर बिल्लोरे की तरफ को लेकर किया गया था।  (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: जुबेर मौलाना के अड्डे पर क्राइम ब्रांच की दबिश
Don`t copy text!