MP Road Mishap: सड़क हादसे में पति—पत्नी और बच्चे की दर्दनाक मौत

Share

ससुराल में हुई गमी में शामिल होने बाइक से जा रहा था परिवार

MP Road Mishap
सांकेतिक चित्र

ग्वालियर। (Gwalior Crime News In Hindi) भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। घटना मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Road Accident) के ग्वालियर जिले की है। मरने वालों में पति—पत्नी और उनका चार साल का बेटा है। तीनों के शव बुरी हालत में सड़क पर बिखरे पड़े थे। जिस वाहन ने टक्कर (Gwalior Road Mishap) मारी है उसका सुराग पुलिस को नहीं मिला है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार यह घटना घाटी गांव थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह 5 बजे हुई थी। बाइक 25 वर्षीय देवेन्द्र सिंह गूर्जर (Devendra Singh Gurjar) चला रहा था। वह ग्वालियर के महाराजपुर थाना क्षेत्र स्थित बरेठा गांव का रहने वाला था। उसके साथ में पत्नी कामता गूर्जर (Kamta Gurjar) 22 वर्ष थी। दोनों के बीच में 4 साल बेटा सत्येन्द्र सिंह गूर्जर (Satendra Singh Gurjar) भी था। पुलिस ने बताया कि तीनों बाइक से शिवपुरी जा रहे थे। शिवपुरी में देवेन्द्र की ससुराल है जहां गमी हो गई थी। दुर्घटना सिरसा घाटी के पास हुई थी। पुलिस ने संभावना जताई कि किसी भारी वाहन की टक्कर से पति—पत्नी और बच्चे की मौत हुई4 है। शव की पहचान जेब से मिले परिचय पत्र और मोबाइल से हुई। देवेन्द्र सिंह गूर्जर खेती—किसानी करता था। तीनों के शव को पीएम के लिए पुलिस ने भेज दिया गया है।

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: जल निगम कंसलटेंट का मोबाइल चोरी
Don`t copy text!