Bhopal Crime: पत्नी के चरित्र पर पति करता था शक, बाजार से लौटी तो पीटा

Share

आधी रात को थाने में दर्ज कराई पति के खिलाफ रिपोर्ट

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal crime News In Hindi) शक घर को तबाह कर देता है। ताजा मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र का है। यहां शक में पति ने पत्नी की बेरहमी से पिटाई (Crime Against Woman) लगा दी। इधर, गोविंदपुरा और टीटी नगर थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने मारपीट (Bhopal Crime) के मुकदमे दर्ज किए है। तीनों ही मामलों में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े: सोसाइटी में युवती से मारपीट

रातीबड़ पुलिस ने द क्राईम इंफो डॉट कॉम www.thecrimeinfo.com को बताया कि 26 वर्षीय प्रीति डहेरिया (Priti Dehria) ने पति के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। प्रीती ने बताया कि वह शादी के बाद डीपीएस झुग्गी बस्ती में पति विजय (Vijay) डहेरिया के साथ रहती है। दोनों मेहनत मजदूरी का काम करते है। विजय हमेशा उसके चरित्र पर शक करता है। इस बात को देकर वह आए दिन उसके साथ मारपीट करता है। घटना वाले दिन प्रीति किसी काम से नीलबड़ बाजार गई थी। उसके घर आने पर विजय पहले से घर में मौजूद था। उसके आते ही विजय ने यह बोला की तू कहां गई थी। तू जरूर किसी आदमी से मिलने गई थी। इस बात का जब महिला ने विरोध किया तो विजय में 2—3 तमाचे जड़ दिए। साथ ही उसका हाथ तेजी से पकड़कर मरोड़ दिया। जिसकी वजह से उसकी चुड़ियां टूटकर उसकी कलाई में घुस गई। विजय ने मारपीट कर उसकी बुरी हालत कर दी। लोगों की मदद से उसको थाने पहुंचाया गया। जहां पुलिस ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

यह भी पढ़ें:   Indore News: बलात्कार पीड़िता एसबीआई मैनेजर को समझौते के लिए धमकाया

यह भी पढ़े: भोपाल में 12वीं की छात्रा को चाकू मारा

इधर, गोविंदपुरा पुलिस ने बताया कि संजना बसौड़ पति शिवम उम्र 21 साल ने मारपीट का मामला दर्ज कराया है। संजना ने बताया कि वह विकास नगर में रहती है। वह और शिवम मजदूरी का काम करते है। शिवम नशा करने का आदी है। उसकी इस हरकत से वह हमेश परेशान रहती है। संजना का बोलना है कि वह शराब पीने के बाद पति मारपीट करता है। उधर, टीटी नगर पुलिस ने बताया कि कल्पना उम्र 45 साल से पड़ोस में रहने वालों दो लोगों ने मारपीट का मामला सामने आया है।

यह भी पढ़े: पति से तंग आकर महिला थाने पहुंची

कल्पना ने बताया कि वह गौतम नगर इलाके में रहती है। घटना वाले दिन करीब 2:30 बजे उसका बेटे की बाइक आरोपी सुरेंद्र की बाईक से टकरा गई थी। दोनोें ने वही बात करके मामला शांत कर दिया था। अचानक रात करीब 8:30 बजे सुरेंद्र उसकी भाभी रेखा को लेकर घर पहुंच गई। वह दोपहर में हुई दुर्घटना की बात पर झगड़ने लगी। सुरेंद्र और रेखा दोनों उसे मारने पीटने लगे थे। किसी तरह पड़ोस में रहने वाले लोगों ने मामला शांत कराया था। उसके बाद महिला टीटी नगर थाने पहुंची और दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने रेखा और सुरेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP By Election: कमल नाथ के 'आइटम' वाले बयान के मायने

 

Don`t copy text!