Bhopal Suicide Case: लॉक डाउन में पत्नी छोड़कर गई तो फंदे पर झूला पति

Share

सात महीने पहले पड़ोसी युवती से की थी लव मैरिज, नहीं मिला सुसाइड नोट

Bhopal Hanging Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News) पति—पत्नी के बीच हुई कलह के बाद सुसाइड का मामला सामने आया है। घटना मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Suicide Case)  की है। झगड़े के बाद पत्नी घर छोड़कर चली गई थी। उसकी तलाश में पति बाहर निकला। काफी देर तक जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो वह घर आकर वह फंदे (Madhya Pradesh Suspension Death Case) पर झूल गया। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस कारण मौत की वास्तविक वजह पता नहीं चली है।

बागसेवनिया थाना पुलिस ने द क्राइम इंफो डॉट कॉम (thecrimeinfo.com) को बताया कि घटना मंगलवार दोपहर की है। यहां आदर्श नगर झुग्गी बस्ती है। जिसमें करण वर्मा (Karan Verma) पिता हरपाल वर्मा उम्र 23 साल रहता था। वह प्रायवेट नौकरी करता था। उसको एयरकंडीशनर और फ्रीज सुधारना आता था। करण वर्मा (Karam Varma) ने अक्टूबर, 2019 में लव मैरिज की थी। जिस युवती से उसकी लव मैरिज हुई थी वह उसके पड़ोस में पहले रहती थी। शादी के बाद दोनों के बीच बनती नहीं थी। इस कारण अक्सर अनबन होती थी। मामले की जांच कर रहे अधिकारी एसआई रमेश सिंह ने बताया कि फिलहाल सुसाइड नोट नहीं मिला है। जांच में पता चला है कि करण का उसकी पत्नी से विवाद हुआ था। इस विवाद के बाद पत्नी चली गई थी। उसकी तलाश में पति पीछे—पीछे निकला था। लेकिन, जब वह नहीं मिली तो वह घर आ गया। फिर वह फंदे पर झूल गया। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम किया है। शव पीएम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत की वजह साफ हो सकेगी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बच्ची को उसके पिता ने मानने से किया इंकार

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!