Bhopal Crime: पहले पति को बताया लापता फिर दर्ज करा दिया प्रताड़ना का मुकदमा

Share

शादी डॉट कॉम की मदद से की थी दूसरी शादी, अजीब मामले में उलझन में पुलिस

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। अब तक आपने सुना होगा कि प्रेमी के साथ पत्नी भाग गई। लेकिन, एक पति अपनी पत्नी को ही छोड़कर भाग गया। यह रोचक मामला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime) का है। हैरान कर देने वाले इस मामले में पुलिस के सामने कई उलझन है। दरअसल, जिस महिला ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, उसने कुछ दिन पहले पति की गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। आरोपी फरार है इसलिए पति—पत्नी के बीच विवाद की वास्तविक वजह पुलिस को पता नहीं चली है।

अवधपुरी थाना पुलिस ने बताया कि दीप होम्स में 46 वर्षीय काकोली मन्ना (Kakoli Manna) रहती है। उन्होंने 2018 में राजेश मन्ना (Rajesh Manna) से शादी की थी। यह रिश्ता शादी डॉट कॉम (Shadi.com) से हुआ था। पहले काकोली प्रायवेट नौकरी करती थी। लेकिन, शादी के बाद वह गृहिणी बन गई थी। पिछले दिनों काकोली अवधपुरी थाने में पहुंची। उन्होंने बताया कि घर से पति गायब हैं। पुलिस गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया। इसके बाद वह दोबारा थाने में पहुंच गई। उन्होंने बताया कि पति राजेश उसको प्रताड़ित करते थे। वे घर से सामान लेकर उन्हें अकेला छोड़कर भाग गए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी राजेश के मिलने के बाद पूरे मामले में कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल अभी यह मामला जांच में हैं।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: राजधानी में एक सप्ताह के भीतर 6 हत्या, मामूली विवाद में युवक को चाकू मारा
Don`t copy text!