Bhopal News: ससुराल छोड़कर इसलिए मायके भागी विवाहिता

Share

Bhopal News: पति संबंधों के वक्त रखता था एक अजीब तरह की डिमांड, सास को बताया तो बेटे की फरमाईश पूरी करने को लेकर कोसती थी, कहानी सुनने के बाद पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए इच्छा पुलिस अफसरों के मान में जागी, इसलिए लगाई गई यह धारा

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। पति—पत्नी के बीच रिश्ते उस वक्त बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं जब वे एक साथ होते हैं। तब दोनों को एक—दूसरे की भावनाओं का सम्मान रखना पड़ता है। लेकिन, उसको ठेस पहुंचाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के निशातपुरा थाना क्षेत्र की हैं। लेकिन, पीड़िता शादीशुदा महिला है जिसका मायका भोपाल (Bhopal Woman Crime) देहात क्षेत्र में स्थित बैरसिया थाना क्षेत्र का है। पति की हरकतों से तंग आकर पीड़िता को मायके आना पड़ा। वह तंग आ चुकी थी इसलिए वह पुलिस थाने पहुंची।

कहानी सुनने के बाद हर कोई का दिल पसीजा

पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़िता की उम्र 27 साल है। उसकी परवरिश देहात क्षेत्र में हुई है। शादी लगभग आठ साल पहले ड्रायवरी का काम करने वाले आरोपी पति के साथ हुई थी। वह निशातपुरा थाना क्षेत्र में रहता है। शादी के बाद एक लड़का भी हुआ जिसकी उम्र तीन साल है। पीड़िता ने बताया कि उसे किसी तरह का संकट नहीं हैं। लेकिन, जब वह उसके साथ होता है तब एक गंदा काम (Sexual Assault) करने के लिए विवश करता था। उसने कई महीनों तक उसे झेला। उसका कहना था कि उसे इस तरह की हरकतों से झिझक होती है। इसलिए उसने पति की करतूतें उसकी मां को बता दी। मां ने बेटे को डपटने की बजाय उसको ही कोसना शुरु कर दिया। उसका कहना था कि शादी के बाद हर पत्नी को प​ति के अनुसार चलना होता है। इसी बात को लेकर घर में घरेलू कलह होने लगी। इसमें देवर भी उसको ताने देने लगा। नतीजतन, पीड़िता मायके में आ गई। इसके बाद आरोपी पति उसे ले जाने तैयार नहीं हुआ। इस कारण वह थाने पहुंची और मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी पति, सास के अलावा देवर को बनाया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: लोडिंग मैजिक वाहन की टक्कर से वयोवृद्ध महिला की मौत

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!