Bhopal News: पति से विवाद के बाद भोपाल में बेटों के पास आकर रहने लगी थी पत्नी, हमले के बाद कीटनाशक पिया, थाने पहुंचा मामला
भोपाल। कुल्हाड़ी के कई वार करके एक व्यक्ति ने पत्नी को लहुलूहान कर दिया। वार वृद्ध महिला के नाक और आंख के नजदीक लग गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कटारा हिल्स थाना क्षेत्र की है। हमले के बाद पति ने कीटनाशक पी लिया। अस्पताल से घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
इस कारण खामोश रहे दोनों भाई
कटारा हिल्स (Katara Hills) थाना पुलिस के अनुसार यह सनसनीखेज वारदात 24 मई की दोपहर में लगभग दो बजे हुई थी। घटना कटारा हिल्स स्थित गौरीशंकर परिसर (Gaurishankar Parisar) में हुई। यहां संजय सेन (Sanjay Sen) पिता रामनारायण सेन उम्र 38 साल परिवार के साथ रहता है। संजय सेन सागर गोल्डन पॉम के पास सैलून की दुकान भी चलाता है। वह मूलत: राजगढ़ जिले के ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम तलावली का रहने वाला है। यहां वह बड़े भाई रितेश सेन (Ritesh Sen) के साथ रहता है। उसने पुलिस को बताया कि तीन महीने पहले उसकी मां कांदी बाई सेन (Kandi Bai Sen) उनके पास रहने आ गई थी। उसकी मां की पिता रामनारायण सेन (Ramnarayan Sen) के साथ घरेलू कलह होती थी। मां बड़े भाई रितेश सेन के पास रहती थी। घटना वाले दिन पिता रामनारायण सेन घर आए। वे पत्नी को अपने साथ गांव पर चलने के लिए बोलने लगे। माता—पिता के बीच जमकर विवाद चल रहा था। इस कारण दोनों भाईयों ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया।
छुपाकर रखी थी कुल्हाड़ी और जहर
गंभीर रूप से जख्मी कांदी बाई सेन ने पति के साथ गांव जाने से इंकार कर दिया। इस बात को लेकर (Bhopal News) पति आगबबूला हो गया। वह उसको गालियां देते हुए छुपाकर रखी हुई कुल्हाड़ी से वार कर दिया। पहला वार नाक पर लगा। उसके बाद दूसरा वार दाहिने आंख के नीचे लगा। अगला वार करता तो उसे कांदी बाई सेन ने हाथ से पकड़ लिया। उसको लहुलूहान हालत में देखने के बाद आरोपी ने अपने साथ लेकर आया कीटनाशक पी लिया। पत्नी को घर नहीं आने पर जान से मारने की धमकी देकर आरोपी पति भाग गया। इसके बाद जख्मी महिला के बेटे उसको इलाज के लिए माउंट अस्पताल (Mount Hospital) लेकर पहुंचे। पुलिस ने इस मामले में 104/23 धारा 294/324/506 गाली—गलौज, धारदार हथियार से वार और धमकाने का मामला दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।