Bhopal Crime: महिला के चरित्र पर पूरा परिवार करता था शक 

Share

सहेली से राय लेने के बाद पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मामला

Bhopal Crime Against Woman
सांकेतिक चित्र

भोपाल। शक की बीमारी के कारण एक परिवार कलह की चपेट में आ गया। अब यह परिवार कोर्ट और थानों की कार्रवाई में भी फंस गया। घटना मध्य प्रदेश की राजधानी (Bhopal Crime Against Woman Case) भोपाल की है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति समेत पांच लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपियों की फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

गांधी नगर थाना पुलिस ने द क्राइम इंफो डॉट कॉम thecrimeinfo.com को बताया कि यह मामला 5 जून की रात नौ बजे दर्ज किया गया। शिकायत करनेवाली महिला की उम्र 27 साल है। उसकी शादी 2013 में हुई थी। शादी के बाद दो साल सबकुछ ठीक चला। लेकिन, उसके बाद पति और उसका पूरा परिवार महिला के चरित्र पर शक करने लगा। परिवार को लगता था कि उसके किसी अन्य व्यक्ति से संबंध है। इस बात को लेकर वह फब्तियां देना और प्रताड़ित करते थे। पुलिस ने इस मामले में धारा 498ए/294/506/34 प्रताड़ना, गाली गलौज, धमकाने और एक से अधिक आरोपी के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया महिला एक महीने पहले कोहेफिजा में अपनी सहेली के पास रहने चली गई थी। वहां से थाने आकर उसने मुकदमा दर्ज कराया। इस मामले में आरोपी पति रोशन अहिरवार, जेठ शंकर अहिरवार, जेठानी वर्षा अहिरवार, देवर अरविंद अहिरवार और देवरानी हेमलता है। महिला घरेलु काम करती है। जबकि पति मिस्त्री का काम करता है। पुलिस आरोपियों को नोटिस देकर थाने तलब करेगी।
खबर को शेयर करें
क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:   MP Cop Gossip: इंटरनेशनल मीडिया में पहुंच जाती एमपी की यह घटना 
Don`t copy text!