Bhopal Crime: पत्नी शौच के लिए गई पति को लगा प्रेमी से मिलकर आई

Share

शक में पत्नी को पति ने डंडे से बुरी तरह पीटा

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) शक यदि किसी के दिमाग में घुस जाए तो उसको मिटाया नहीं जा सकता। लेकिन, यह बीमारी रिश्ते से लेकर परिवार भी बिगाड़ देती है। मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) का है। यहां एक शकी पति ने पत्नी की बुरी तरह से पिटाई (Bhopal Husband Beaten Case) लगा दी। उसकी हालत देखकर पुलिस को भी तरस गया। इस कारण उसने पति के खिलाफ बिना देरी किए मारपीट का मामला दर्ज कर लिया। आरोपी पति चरित्र पर शक करता था जिसको लेकर पत्नी से विवाद होता था।

टीटी नगर पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) बताया कि घटना  दशहरा मैदान की है। पीड़ित महिला की उम्र 24 साल है। उसकी कुछ साल पहले ही शादी हुई है। परिवार यहां कच्चे मकान में रहता है। इसलिए शौच के लिए महिला को खंडहर हो चुके सरकारी मकान में जाना पड़ता है। वह दो दिन पहले भी शौच के लिए खंडहर में गई थी। वहां से लौटकर जब वह घर पहुंची तो उसके पति ने शक जताते हुए जगह पूछ ली कि वह कहां गई थी। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। पत्नी ने चरित्र पर शक जताने पर विरोध करते हुए पति को खरी—खोटी सुना दी थी। जिसके बाद आवेश में आए पति ने पत्नी की बुरी तरह से पिटाई लगा दी। उसको आस—पास के लोगों ने मदद करके पति से छुड़ाया। जिसके बाद वह सीधे थाने पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: शरीर की इस बीमारी को हल्के में न ले

इधर, हबीबगंज पुलिस ने अरेरा कॉलोनी निवासी कुंजन जौहरी (Kunjn Johri) की शिकायत पर उसके भाई आशीष जौहरी (Ashish Johri) के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। कुंजन ने शादी नहीं की है। भाई पड़ोसी से बातचीत करने पर उससे विवाद कर रहा था। हालांकि पुलिस इस विवाद को नहीं बता पा रही है। उधर, बैरसिया पुलिस ने शीला बाई (Sheela Bai) की शिकायत पर बाल किशन अहिरवार (Bal Kishan Ahirwar) के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि शीला और बाल किशन के बच्चे ऋत्विक और राजकुमार के बीच विवाद हुआ था। इसी विवाद में दोनों के माता—पिता आपस में भिड़ गए।

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!