Bhopal Crime: दो पत्नी के विवाद में फुटबाल बना पति

Share

दूसरी बीबी ने भाई और मां को बुलाकर पति को पिटवाया

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) देश में लॉक डाउन चल रहा है। यह भोपाल (Bhopal Lock Down News) में भी बरकरार है। इस कारण लोग घरों में हैं। लेकिन, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) में परिवार एक ही जगह पर होने के चलते बवाल हो गया। मामला दो पत्नी (Bhopal Wife Dispute Case) के बीच एक पति का है। जिसमें फुटबाल पति बन गया। उसकी दूसरी बीबी ने पहली बीबी का पक्ष लेने पर नाराज होकर भाई और मां की मदद से उसकी (Bhopal Wife Beaten Husband) पिटाई लगा दी। पुलिस ने पति की शिकायत पर दूसरी पत्नी और उसके रिश्तेदारों के खिलाफ मारपीट (Bhopal Husband Wife Dispute Case) का मामला दर्ज कर लिया है।

शाहजहांनाबाद पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि घटना इलाके के बड़ा बाग इलाके का है। यहां आरिफ उर्फ राजा (Arif @ Raja) का परिवार रहता है। राजा पेशे से मैकेनिक का काम करता है। उसने दो शादियां की है। पहली पत्नी सादमा (Sadma) है और दूसरी पत्नी फरहा (Farha) है। सादमा और फरहा के बीच सफाई को लेकर विवाद हो गया। जिसमें राजा ने सादमा को पक्ष ले लिया। यह बात फरहा को नागवारा गुजरी। उसने फोन लगाकर भाई असलम (Aslam) और मा सम्मो को बुला लिया। इसके बाद तीनों ने मिलकर राजा (Bhopal Husband Attack Case) की पिटाई लगा दी। मामला थाने पहुंचा जिसके बाद पुलिस ने आरिफ की शिकायत पर फरहा, असलम और सम्मो के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Indore Murder News: गुंडे की दूसरे बदमाश ने चाकू घोंपकर कर दी हत्या

सोनेचांदी के जेवर चोरी

इधर, कोलार इलाके में चोरी (Bhopal Stolen Case) की वारदात हुई है। चोर मकान से नकदी, जेवर समेत करीब 70 हजार रुपए का माल (Bhopal Theft Case) ले गए। वारदात  कब हुई यह खबर पीड़ित परिवार को नहीं (Bhopal Thieves) लगी। शिकायत जैन मंदिर के पास बंजारी में रहने वाले खेम सिंह (Khem Singh) ने दर्ज कराई है। खेम सिंह नगरीय प्रशासन विभाग में कर्मचारी है।

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!