Bhopal Harrasement Case: टीवी की आवाज बढ़ाकर पीटा जाता था

Share

मारपीट में हाथ हुआ फ्रैक्चर, पति और सास के खिलाफ मामला दर्ज

Bhopal Crime Against Woman
सांकेतिक चित्र

भोपाल। बीते चौबीस घंटों के दौरान महिला हिंसा (Bhopal Harrasement Case) के तीन सनसनीखेज मामले सामने आए हैं। यह मामले मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के हैं। एक मामले में आरोपी पति और सास है। उन्होंने क्रूरता की हदें पार कर दी। वह पीड़िता को घर की टीवी की आवाज तेज करके पीटते (Bhopal Wife Brutal Beaten Case) थे। इस पिटाई में उसका हाथ भी फ्रैक्चर हुआ है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

बिग बाजार में करता है नौकरी

अशोका गार्डन थाना पुलिस ने बताया कि घटना कैलाश नगर सेमरा इलाके की है। यहां रहने वाली पीड़िता की उम्र 28 साल है। उसकी शादी फरवरी, 2020 में चंद्रशेखर राजपूत (Chandrashekhar Rajput) से हुई थी। पति डीबी मॉल के बिग बाजार (Big Bazar) में नौकरी करता है। उसको सास माया सिंह भी प्रताड़ित करती थी। दोनों मां—बेटों को शक था कि उसका किसी से संबंध है। वह मोबाइल पर बातचीत करने को लेकर ताने देते थे। जबकि वह परिवार से फोन पर बातचीत करती थी। विरोध करने पर आरोपी घर की टीवी की आवाज बढ़ाकर उसको पीटते थे।

बाइक और 20 हजार की मांग

इधर, शाहजहांनाबाद थाना पुलिस ने 23 वर्षीय युवती की शिकायत पर पति अशोक घेंघट (Ashok Ghenghat), सास रजनी घेंघट और ननद चित्रा घेंघट के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी पति युवती से दहेज में बाइक मांग रहा था। इसी तरह टीलाजमालपुरा थाना पुलिस ने पति कामिल खान (Kamil Khan) के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है। आरोपी मारपीट करते हुए पत्नी से कहता था कि वह मायके से 20 हजार रुपए लेकर आए।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suicide Case: 12 वीं का पेपर बिगड़ने से परेशान छात्रा ने लगाई फांसी
खबर को शेयर करें

क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!