थाने पहुंची पत्नी की शिकायत पर पति के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज
भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) कोरोनावायरस के कारण सामाजिक गणित भी बिगड़ गया है। इस बीमारी को भगाने के लिए देश भर में लॉक डाउन चल रहा है। कई घरों में राशन खत्म हो गया है। पुरुषों का रोजगार छीन गया है उनके सामने राशन जुटाने का भी इंतजाम नहीं है। इस तनाव में घर की किचकिच से पुरुष आजीज आकर मारपीट (Bhopal Husband Attack Case) कर रहे हैं। घटना मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) से सामने आई है। पुलिस ने थाने में आई महिला की शिकायत पर पति के खिलाफ मारपीट (Bhopal Wife Beaten Case) का मामला दर्ज किया है।
कोलार थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि मारपीट का यह मामला 21 मई की दोपहर दो बजे हुआ था। थाना क्षेत्र में राजहर्ष कॉलोनी है जहां नंदकिशोर (Nand Kishore) परिवार के साथ रहता है। उसको पत्नी रेणु सिंह (Renu Singh) ने कहा था कि घर का राशन खत्म हो गया है। राशन का इंतजाम करने को लेकर वह बार—बार बोल रही थी। इस बात से तंग आकर नंदकिशोर ने पत्नी को फटकार दिया। नतीजतन दोनों में इसी बात को लेकर तीखी नोक—झोक शुरु हो गई। यह कुछ देर बाद मारपीट में तब्दील हो गई। नंदकिशोर ने पत्नी रेणु सिंह की बुरी तरह से पिटाई लगा दी। जिसके घाव और चोट देखकर पुलिस ने पति के खिलाफ गाली—गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का प्रकरण दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि अभी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। मामला जमानतीय है इसलिए उसको नोटिस देकर थाने तलब किया जाएगा।
कट्टे से हवाई फायर
कमला नगर थाना क्षेत्र स्थित शबरी नगर बस्ती में लालू यादव (Lalu Yadav) और उसके दो अन्य साथियों ने हवाई फायर किया। लालू की वंदना पवार (Vandana Pavar) के बेटे लाला से रंजिश चली आ रही है। आरोपी ने उसकी मां को धमकाते हुए कट्टे से फायर किया था। आरोपी फरार है जिसकी तलाश में टीम ने जहांगीराबाद में दबिश देने पहुंची थी। पुलिस को पड़ताल में मालूम हुआ है कि यहां उसका जीजा रहता है। लालू यादव के खिलाफ क्षेत्र में रंगदारी दिखाने की कई शिकायतें थाने पहुंच रही थी।
अपील
देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।