Bhopal Crime Branch News: ग्यारह थानों की 17 वारदातों का हुआ खुलासा, जेवरात खरीदने वाला सुनार भी धराया
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज क्राइम ब्रांच (Bhopal Crime Branch News) से मिल रही है। यहां पुलिस रिमांड पर चल रहे एक व्यक्ति और उसके दो अन्य साथियों ने 11 चोरी की वारदातें कबूली है। गिरोह के मास्टर माइंड पति—पत्नी थे। दोनों सीहोर में रहते थे। पत्नी की मदद से सोने—चांदी के जेवरात एक सुनार को बेचे जाते थे। पुलिस ने सुनार समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दावा किया है कि बदमाशों से करीब साढ़े बारह लाख रुपए का माल बरामद किया है।
पत्नी को जेल भेज पति को लिया रिमांड पर
गिरोह का खुलासा पुलिस कंट्रोल रुम में गुरुवार को किया गया। पुलिस ने दावा किया लगभग 15 लाख रूपये का माल चोरी गया था। जिसमें से 05 आरोपियों से लभभग साढ़े 12 लाख रुपए का माल बरामद हुआ है। आरोपियों का सुराग तब मिला जब बैरागढ़ थाने में दर्ज 657/2021 मामले की जांच करने क्राइम ब्रांच पहुंची। तफ्तीश में पता चला कि डोढ़ी से एक महिला और पुरुष भोपाल आते हैं। उन्हें दबोचने टीम हलालपुर बस स्टेंड पर तैनात की गई। यहां दोनों पहुचे तो तलाशी में जेवरात मिले। आरोपियों ने पूछताछ में जेकीरा वेल पारधी पति अंटीराज उम्र 23 साल और अंटी राज पिता बाडीशाह उम्र 24 साल बताया। दोनों सीहोर (Sehore) जिले के जावर थाना क्षेत्र स्थित डांडी आमला में रहते थे। जेकीरा वेल (Jekira Well) और अंटीराज पति—पत्नी थे। दोनों ने बैरागढ़ में चोरी करना कबूला। जिसके बाद अंटीराज को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया।
अन्य माल बरामद होने का दावा
आरोपी अंटीराज (Antiraj) ने एक—एक करके अन्य चोरियों का राज उजागर कर दिया। उसने अपने साथियों के नाम का खुलासा भी किया। जिसके बाद रायसेन (Raisen) के औबेदुल्लागंज अवश्या कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय गोतेराज पिता गौतम सिंह से पूछताछ की। इसके अलावा सीहोर स्थित जावर थाना ग्राम डांडी आमला निवासी पंकज शर्मा (Pankaj Sharma) पिता बाबूलाल शर्मा उम्र 23 साल को हिरासत में लेकर पड़ताल की गई। दोनों आरोपियों ने माल खरीदने वाले सुनार सीहोर स्थित आष्टा के काछीपुरा निवासी मनोज सोनी पिता रमेश चंद्र सोनी उम्र 50 साल के नाम का खुलासा (Bhopal Crime Branch News) किया। पुलिस ने सुनार मनोज सोनी (Manoj Soni) के कब्जे से करीब साढ़े बारह लाख रुपए के जेवरात बरामद किए।
यहां की थी वारदातें
आरोपियों ने 9—10 अक्टूबर को ब्रिटिश पार्क में चोरी करना कबूला। यहां से दो चेन, नौ पायल 30 ग्राम सोना चोरी गया था। इसी तरह अयोध्या नगर थाने में दर्ज 176/21 की चोरी कबूली। यहां अंटीराज और गोतेराज सिंह (Goteraj Singh) ने वारात की थी। अयोध्या नगर के ही एच-सेक्टर में 657/21 मामला भी कबूला। इसी तरह अयोध्या नगर के भवानी शंकर मेें हुई 719/21 की वारदात भी राज पारधी (Raj Pardhi) और गोतेराज ने कबूली। बैरागढ़ के कैलाश नगर में हुई चोरी 444/21 का भी माल बरामद हुआ है। वारदात अंटीराज पारधी और गोतेराज जकीरा ने की थी। बैरागढ़ में ही एक अन्य चोरी 161/21 का भी माल चोरी करना आरोपियों ने कबूला। अंटीराज राज पारधी उर्फ गोतेराज ने ईंटखेडी थाने में दर्ज 348/21 की भी चोरी करना कबूला है। ऐशबाग में आठवीं वारदात मोती नगर में की थी। जिसमें पुलिस ने 571/21 प्रकरण दर्ज किया था।
एनएसजी कमांडो की चोरी कबूली
ऐशबाग इलाके में ही दूसरी वारदात बाग दिलकुशा में हुई थी। जिसका मुकदमा 577/21 दर्ज था। वह भी कबूल कर लिया है। इसके अलावा कमला नगर में एनएसजी कमांडों के पिता एसएएफ में हवलदार नारायण बहादुर (SAF HC Narayan Bahadur) के घर हुई चोरी भी बदमाशों ने कबूली है। कमला नगर थाना पुलिस ने 20 अक्टूबर को 1149/21 का मुकदमा दर्ज किया था। इसी तरह पिपलानी थाना क्षेत्र स्थित सुंदर नगर में हुई चोरी में दर्ज 749/21 का भी माल बरामद किया गया है। इसी थाना क्षेत्र के सुदामा सिटी अयोध्या बायपास में हुई चोरी 863/21 का माल बरामद करने में पुलिस को कामयाबी मिली है। छोला मंदिर थाना क्षेत्र की दो चोरियां आनंद बिहार कालोनी खेजडा बरामद 446/21 और अदिति पैलैस के सामने लक्ष्मी नगर का माल बरामद हुआ है। इसके अलावा टीटी नगर के तुलसी नगर में 659/21 मामले को अंटीराज पारधी उर्फ गोतेराज ने कबूल लिया है। जहॉगीराबाद थाने में दर्ज 743/21 और कोलार के रॉयल अपार्टमेंट सर्वधर्म बी—सेक्टर में हुई चोरी 991/21 का भी माल बरामद किया गया।
यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।