Bhopal News: पति-पत्नी के बीच कोर्ट में चल रहा प्रकरण, आठ दिन पहले महिला आई थी बेटे को लेकर मायके, परिजनों की मौजूदगी में कराया जा रहा पोस्टमार्टम
भोपाल। खंडवा से भोपाल आए एक पति—पत्नी की लाश एक कमरे में मिली है। यह मामला (Bhopal News) शाहपुरा थाना क्षेत्र का है। पति—पत्नी के बीच करीब एक साल से पारिवारिक विवाद चल रहा था। वहीं दोनों बच्चे मां के साथ रहते थे। महिला की लाश फर्श पर मिली जबकि पुरुष फांसी के फंदे पर झूला था। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि दोनों ने आत्महत्या की है या पति ने पत्नी की हत्या के बाद खुद फांसी पर झूला है। दरवाजा भीतर से बंद था। इस कारण किसी तीसरे व्यक्ति के भूमिका की संभावना नहीं जताई जा रही।
जीजा का है मकान
खंडवा कोर्ट में चल रहा प्रकरण
रंजीता चाकरे (Ranjeeta Chakre) माता-पिता ने बताया कि कोर्ट ने बच्चों की कस्टडी उनके बेटी को दी थी। हालांकि इस संबंध में रंजीता के भोपाल (Bhopal News) में रहने वाले माता-पिता ने कोई दस्तावेज पुलिस को पेश नहीं किए हैं। खंडवा कोर्ट में जितेंद्र ने करीब छह माह पहले धारा 9 के तहत परिवाद दायर किया था, जिसके तहत वह मायके में रह रही अपनी पत्नी को वापस अपने घर ले जाना चाह रहा था। शाहपुरा पुलिस मर्ग 12—13/22 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। घटना ईश्वर नगर इलाके में हुई है। जिसकी सूचना पुलिस को 8 मई की रात लगभग 12 बजे विकास भामोरे (Vikas Bhamore) ने पुलिस को दी थी। जनहित में संदेश: आत्महत्या के विचार आना मानसिक अवसाद की निशानी है। यदि समस्या है तो 18005990019 पर संपर्क करें। इसमें चिकित्सक निशुल्क निदान के लिए उपलब्ध रहते हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।