वन विभाग की टीम ने स्कॉर्पियो के साथ दो को दबोचा, दो शिकारी मौका पाकर हुए फरार
भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) मध्य प्रदेश कोरोना वायरस के प्रकोप से दहशत में हैं। लेकिन, शिकारियों (Bhopal Hunter Case) को यह मुफीद समय नजर आ रहा है। दरअसल, ग्रामीण अंचलों में हलचल न होने की वजह से जानवर खुलकर विचरण कर रहे है। ताजा मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) से सटे बैरसिया थाना क्षेत्र का है। यहां वन विभाग की टीम ने दो शिकारियों (Bhopal Hunting Attempt) को दबोच लिया है। जबकि दो शिकारी मौका पाकर भाग गए। वन विभाग के अमले ने आरोपियों की स्कार्पियो भी जब्त की है।
बैरसिया थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि घटना 16 अप्रैल की है। वन रक्षक कढ़ैया चंवर निवासी अमित कुमार (Amit Kumar) से यह शिकारी टकराए थे। इसमें शोयब कुरैशी (Shoeb Quereshi), हसीन खां (Hasin Khan), इरशाद मेवाति और मकसूद उल्ला थे। यह सारे स्कॉर्पियो पर सवार थे। तलाशी लेने पर एक कट्टा भी आरोपियों से बरामद हुआ। जब उन्हें हिरासत में लिया जा रहा था तभी इरशाद (Irshad Mevati) और मकसूद (Maksud Ullah) भाग निकले। वन विभाग को पता चला है कि यह आरोपी शिकार करने के इरादे से जंगल में घुसे थे। वन्य प्राणी अधिनियम के तहत कोई मामला बन नहीं पा रहा था। दरअसल, आरोपियों के कब्जे से कोई शिकार का माल बरामद नहीं हुआ था। इसलिए पूरे मामले का प्रतिवेदन बनाकर बैरसिया थाना पुलिस को सौंपा गया। जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ लॉक डाउन उल्लंघन और आर्मस एक्ट का मामला बनाया गया। जब्त स्कार्पियो फिलहाल वन विभाग के पास है।
सूने मकान का ताला टूटा
बागसेवनिया स्थित शंकराचार्य होम्स निवासी सावित्री बघेल (Savitri Baghel) के सूने मकान का ताला चोरों (Bhopal Robbery) ने तोड़ दिया। वे घटना के वक्त सिवनी गई हुई थी। सावित्री बघेल एमपी नगर स्थित केनरा बैंक (Canara Bank) में नौकरी करती है। घटना की सूचना उनके घर के नजदीक रहने वाले भाई धर्मेन्द्र बघेल (Dharmendra Baghel) ने उनको दी थी। फिलहाल 1500 रुपए चोरी (Bhopal Stolen) जाना पुलिस को बताया है। उन्होंने पुलिस से कहा है कि जेवरों की सूची वे बाद में पुलिस को मुहैया कराएगी।
अपील
देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।