MP PHQ News: अवैध हथियारों का जखीरा मिला 

Share

MP PHQ News: कब्जे से बरामद हुई 15 रायफल और पांच पिस्टल के साथ आठ आरोपी गिरफ्तार

MP Batalion News
मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय भवन- फ़ाइल फोटो

भोपाल। लोकसभा चुनाव को देखते हुए निगरानी के दौरान खंडवा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। खंडवा (Khandwa) पुलिस जिले में आदतन अपराधियों एवं गुण्डे बदमाशों के विरूद्ध निरन्तर कड़ी कार्यवाही कर रही है। इसी दौरान एसपी मनोज कुमार राय को बड़ी सफलता हाथ लग गई। पुलिस की टीम (MP PHQ News) ने आठ आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए हैं।

दो दशक से बेच रहा था हथियार

पुलिस मुख्यालय (PHQ) से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सीएसपी अरिवन्द सिंह तोमर (CSP Arvind Singh Tomar) के मार्गदर्शन में आरोपी योगेन्द्र श्रीवास्वतव (Yogendra Shrivastav) पिता राजबहादुर श्रीवास्तव निवासी जोशी कालोनी खंडवा, अंकित सेन (Ankit Sen) पिता तरूण सेन निवासी दुबे कालोनी खंडवा, असफाक पिता मेहमूद अहमद निवासी बुधवारा मस्जिद के पास खंडवा, हम्मद फारूख पिता मोहम्मद अली निवासी सिविल लाईन शाति नगर खंडवा, सिकंदर पिता रज्जाक खान निवासी मदनी थाना हरसूद, शेख वसीम पिता शेख रसीद निवासी हातमपुरा खंडवा, फिरोज पिता करामत खान निवासी गुलमोहर कालोनी खंडवा और आशीष पिता नरेश नरवाले निवासी रेल्वे हास्पिटल के पीछे खंडवा को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने अलग—अलग 08 प्रकरण दर्ज किए हैं। जब्त अवैध हथियार पूर्व बंदूक व्यापारी अजहर बक्श (Azhar Baksh) जिसके पिता इलियास बक्श के नाम पर शस्त्र बेचने का लायसेंस था वह वर्ष 2005 में शासन ने निरस्त कर दिया था। उसके बावजूद भी अजहर बक्श अवैध रूप से हथियार बेच रहा था। इस कार्रवाई में निरीक्षक संजय पाठक, उपनिरीक्षक जोन बारिया, उपनिरीक्षक भीम सिंह मंडलोई, उपनिरीक्षक राजेंद्र सयदे, सउनि नरेंद्र श्रीवास्तव, सउनि रमेश मोरे, सउनि अमजद खान, सउनि इंद्रजीत सिंह चौहान,महेंद्र यादव, हवलदार 226 महेंद्र वर्मा, 529 राजीव यादव, 397 नरेंद्र भलावी, आरक्षक  820 राहुल, 392 नितिन रघुवंशी, चालक 730 संजय, आरक्षक 341 मोहम्मद सिकंदर, 810 अनुराग की सराहनीय भूमिका रही है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP PHQ News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cheating News: बिल्डर से 16 ने किया करार, 5 ने लगा दी आपत्ति
Don`t copy text!