Bhopal Fraud Case: नगर निगम में बंधक जमीन बेची

Share

गौरव गृह निर्माण समिति के मामले में दो एफआईआर दर्ज, पूर्व और वर्तमान सदस्यों को बनाया गया आरोपी

Bhopal Cheating
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्यप्रदेश में माफिया के खिलाफ (Madhya Pradesh Anti Mafia Campaign) जारी मुहिम में सहकारिता विभाग (MP Co-Operative Department ) ने एक अन्य गड़बड़ी उजागर करके जालसाजी का मुकदमा (Bhopal Fraud Case) दर्ज कराया है। मामला भोपाल (Bhopal News) की गौरव गृह निर्माण समिति (Shubhalya Gaurav Housing Society) में हुए बंदरबांट का है। भोपाल (Bhopal Cheating Case) सहकारिता विभाग की रिपोर्ट के आधार पर शाहपुरा थाना पुलिस ने अलग—अलग दो मुकदमे दर्ज किए हैं। एक मुकदमे में पूर्व पदाधिकारी है जबकि दूसरे मुकदमे में मौजूदा पदाधिकारियों को आरोपी बनाया गया है। आरोपियों ने नगर निगम (Bhopal Municipal Corporation ) में बंधक जमीन को फर्जी तरीके से बेचा है।

मामले के जांच कर रहे अधिकारी उपेन्द्र सिंह (Upendra Singh) ने  www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) से बातचीत करते हुए बताया कि दोनों मामलों की रिपोर्ट सहकारिता विभाग से प्राप्त हुई थी। इसलिए सहकारिता विभाग की तरफ से सुधाकर पांडे (Sudhakar Pande) को फरियादी बनाया गया है। एक मुकदमे में आरोपी संतोष जैन (Santosh Jain), अनीता विष्ट और अंजली कुकरेजा (Anjali Kukreja) आरोपी हैं। जबकि दूसरे मुकदमे में आरोपी संतोष जैन, अनीता विष्ट (Anita Vishat), प्रेम सिंह, शिशिर खरे (Shishir Khare) और मनोज सिंह (Manoj Singh) को आरोपी बनाया गया है। मामला शुभालय गौरव गृह निर्माण समिति शाहपुरा का हैं। इस समिति के पूर्व अध्यक्ष संतोष जैन और मौजूदा अध्यक्ष अनीता विष्ट हैं। सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच रिपोर्ट में यह पता चला है कि समिति ने 80 प्लॉट नगर निगम में बंधक (Bhopal Municipal Mortgage Plot) रखे थे। समिति की तरफ से राशि भुगतान के बाद यह प्लॉट वापस मिल गए थे। लेकिन, यह प्लॉट वैध सदस्यों को देने की बजाय अपात्रों को बांट दिए गए। ऐसा करने के लिए सहकारिता नियमों की अवहेलना के अलावा सरकारी दस्तावेजों में कूटरचना भी की गई। पुलिस ने मामला दर्ज करके उन प्लॉट का ब्यौरा निगम से मांगा है जो बंधक थे। उसके बाद उन्हें किसको आवंटित किया गया उसका मिलान समिति के दस्तावेजों से किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: महिला समेत पांच लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!