Bhopal News: हर्ष पैराडाइज होटल के मालिक को पीटा 

Share

Bhopal News: स्कूल में पढ़ने वाले जूनियर ने अपने दोस्त के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। होटल मालिक को उसके स्कूल में पढ़ने वाले जूनियर ने पीट दिया। उसके साथ मारपीट में आरोपी के दोस्तों ने भी साथ दिया। यह विवाद भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

इस बात को लेकर सिर पर कड़ा मारा

कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस के अनुसार विवाद 23 फरवरी की रात साढ़े ग्यारह बजे हुआ। जख्मी हर्षित बुलानी (Harshit Bulani) पिता दीपक बुलानी उम्र 27 साल है। वे कोहेफिजा स्थित पंचवटी कालोनी (Panchwati Colony) में रहते हैं। उनका हर्ष पैराडाइज होटल (Harsh Peradise Htel) है। वे घर से सिगरेट पीने पूर्व महापौर सुनील सूद के पेट्रोल पंप के पास चाय की दुकान पर पहुंचे थे। तभी उनके स्कूल में रहे जूनियर मयंक शर्मा (Mayank Sharma) वहां आया। वह कहने लगा कि उसे सिगरेट पीकर क्या दिखा रहा है। यह बोलते साथ ही उसको अभद्र गालियां दी। जिसका विरोध किया तो आरोपी ने हाथ में पहने कड़े से माथे पर वार कर दिया। मारपीट में मयंक शर्मा का दोस्त भी शामिल था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 108/24 धारा 294/323/324/506/34 (गाली—गलौज, मारपीट, हमले में चोटिल करना, धमकाना और एक से अधिक आरोपी का प्रकरण) दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Crime: बाइक की तस्वीर ओएलएक्स पर पोस्ट कर फर्जीवाड़ा
Don`t copy text!