MP Cop Gossip: कमिश्नर प्रणाली में ‘काबिल’ के लिए खींचतान शुरु

Share

MP Cop Gossip: अं​डर—वियर में एक्सपोज हो गए रिटायर्ड डीएसपी, जगह—जगह बांटा गया वीडियो

MP Cop Gossip
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस विभाग (MP Cop Gossip) के भीतर की वह खबरें जो समाचार का हिस्सा नहीं बन सकी। लेकिन, भीतर ही भीतर वह महकमे में चर्चा के केंद्र में रही। हमारा मकसद किसी भी व्यक्ति अथवा संस्था को छोटा—बड़ा दिखाना नहीं है। इसलिए हम हरसंभव कोशिश करते हैं कि पहचान उजागर न हो सके। इस गुरुवार सुबह 7 बजे प्रकाशित एमपी कॉप गॉसिप में ऐसे ही कुछ बातें पाठकों के लिए उपलब्ध है।

आईजी की पत्नी का अस्पताल में खौफ

प्रदेश के एक आईजी की पत्नी सरकारी चिकित्सालय में तैनात है। वे ड्यूटी में मात्र दो घंटा मौजूद रहती है। बाकी टाइम वह पुलिस विभाग के ही एक अस्पताल में अपनी सेवाएं देती है। उनकी ड्यूटी टाइम को लेकर अस्पताल के अधिकारी सवाल—जवाब नहीं कर पाते। महोदया ड्यूटी में आती एमपी—03 में है और जाती भी उसी वाहन से है। सवाल पूछने पर अस्पताल के अफसर आईजी साहब का नाम लेकर बात को टाल देते हैं। यह सबकुछ अस्पताल के अधिकारियों के आंखों के सामने होता है। लेकिन, वे क्या करें इसलिए आंखों में मोतियाबिंद की बीमारी बनाकर चुप रहते हैं।

कांस्टेबल से नहीं दिखाई सहानुभूति

पिछले दिनों एक जिले में हुए हादसे में एक कांस्टेबल का पैर बुरी तरह से कट गया। कांस्टेबल को राहत पहुंचाने की बजाय अफसर उसकी ही लापरवाही बताकर उसे कोस रहे हैं। दुख की इस घड़ी में महकमे की तरफ से किए जा रहे सलूक को लेकर वह काफी हतोत्साहित है। उसे दहशत भी इस बात को लेकर है कि विरोध करने पर कहीं उसके सुपरविजन अफसर उसका ज्यादा नुकसान न कर दे। इसलिए मन को मारकर वह विभाग की यातनाएं झेल रहा है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Loot News: पुलिस बनकर 20 लाख रूपए की रकम लूटी 

काबिल को लेकर तलाश

MP Cop Gossip
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल—इंदौर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली शुरु हो गई है। इस प्रणाली के तहत आधा दर्जन से अधिक डीसीपी, दो एडिशनल सीपी के अलावा पुलिस कमिश्नर की भोपाल में तैनाती हो चुकी है। अब इन अफसरों को अपने कार्यालय के लिए स्टाफ की आवश्यकता है। खासतौर पर मिनिस्ट्रीयल स्टाफ जो अफसरों के आदेश और दूसरे जगह से आने वाली फाइल को लेकर पत्राचार करता है। शहर को अफसर तो मिल गए लेकिन, मिनिस्ट्रीयल स्टाफ की मारामारी शुरु हो गई। यह वह होते हैं जो शार्ट हेंड, टाइपिंग समेत नोटशीट लिखने में दक्ष होते हैं।

अंडर वियर वाला वीडियो हुआ वायरल

MP Cop Gossip
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

पिछले दिनों अंडर वियर में बीच सड़क में लाठी लेकर दौड़ रहे एक व्यक्तियों का वीडियो चर्चा का विषय बना रहा। अंडर—वियर में दिख रहे अफसर सेवानिवृत्त है। जिनका उनके पड़ोसी से निर्माण का मलबा मर्सिडीज में गिरने को लेकर विवाद हो गया था। इसी बात को लेकर रिटायर डीएसपी ने पड़ोसी को बातचीत के लिए अपने घर बुलाया था। वहां कुछ होता उससे पहले रिटायर डीएसपी ने पड़ोसी को तमाचा जड़ दिया। वह जान बचाकर भागा तो रिटायर अधिकारी भी पीछे—पीछे मारने के लिए दौड़ पड़े। इसमें उनका टॉवेल गिर गया और वे अं​डर वियर में ढिशुम—ढिशुम करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। आपको बता दें कि रिटायर अधिकारी इंदौर में हैं और उज्जैन शहर में उनकी तूती बोलती थी।

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: ठेकेदार के साथ मारपीट

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Cop Gossip
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!