MP Cop Gossip: पैलेस वाले एक होटल में चलती है थाना प्रभारी की ‘रास’ लीला
भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस महकमे के भीतर ही भीतर बहुत सी खबरें तैर रही होती है। यह वह खबरें या सूचनाएं होती है जिनके सबूत सार्वजनिक नहीं होते। ऐसे ही चटपटी सूचनाओं के साथ इस बार हमारे गुरुवार सुबह प्रकाशित होने वाले साप्ताहिक एमपी कॉप गॉसिप (MP Cop Gossip) में कुछ बातें होगी। हमारा मकसद किसी को छोटा—बड़ा अथवा आक्षेप लगाना नहीं है। कोशिश है कि संदेश सकारात्मकता के साथ जनता के बीच पहुंचे।
एक मयान में दो तलवारें
एक महिला थानेदार इन दिनों अपनी झूठी वाहवाही लूट रही है। हालांकि वह बहुत पहले से विवादित रही है। इसके चलते उनकी विभागीय जांच भी चल रही है। इस कारण उनको एक अन्य लगने वाले सितारे फाइलों के कारण लग नहीं पा रहे। इसके बावजूद वह अपने अधीनस्थों को यह कहती पाई गई है कि वहसितारे उन्हें लग गए है। लेकिन, एक थाने में दो इंस्पेक्टर अच्छे नहीं लगते। यह बात यह महिला अधिकारी उन्हें ही वह जानकारी देती है जो उनका अतीत नहीं जानता।
महिला ने कर दिया बवाल
पिछले दिनों शहर के एक थाने में बलात्कार का मुकदमा दर्ज हुआ। उसकी पीड़िता को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया। पीड़िता अपनी उम्र से आधी उम्र के लड़के से प्यार करती थी। जिसने उसके साथ ज्यादती की थी। यह बात मेडिकल करने वाली महिला अफसरों को पता चल गई। उन्होंने पीड़िता को इतनी खरी—खोटी सुनाई कि पीड़िता ने मेडिकल कराने से ही इंकार कर दिया। फिर वह अगले दिन थाना प्रभारी के पास पहुंच गई। उसने मेडिकल के वक्त हुई पूरी घटना का खुलासा करते हुए जांच की मांग की। यह पता चलने पर पीड़िता को समझाया गया। जिसके बाद नए सिरे से पीड़िता का मेडिकल कराया गया।
राज अब होटल से सड़कों पर सुनाई दे रहे
दो फूल वाले एक अफसर अक्सर एक पैलेस नाम की होटल में जाते हैं। उनके साथ खाकी वर्दी की ही एक अफसर भी होती है। यह मेलजोल दोनों के बीच काफी निजी होता है। जिसपर तीन महीने से पर्दा डला हुआ है। लेकिन, दो फूल वाले अफसर अपनी नाक में मक्खी नहीं बैठने देते। इस कारण वे विवादों में भी रहते हैं। उनकी शिकायतें अफसरों से कई बार हो चुकी है। बस अब पैलेस वाला वीडियो ही लीक होना बाकी रह गया है। इस बात से दो फूल वाले अफसर बेखबर है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।