कांग्रेस नेता पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार

Share

Hoshangabad News : घायल पूर्व पार्षद निजी अस्पताल में भर्ती

Hoshangabad News
गिरीश मिश्रा का इलाज करते डॉक्टर

होशंगाबाद। मध्यप्रदेश के होशंगाबाद (Hoshangabad News) में कांग्रेस के स्थानीय नेता पर जानलेवा हमला हुआ। बदमाश ने पूर्व पार्षद गिरीश मिश्रा (Girish Mishra) को चाकू घोंप दिया। घटना कोठी बाजार इलाके (Koti Bazar Area) की है। जहां गिरीश मिश्रा किसी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। बताया जा रहा है कि हमलावर भी उस कार्यक्रम में पहले से ही मौजूद था। मौका पाकर उसने गिरीश पर वार कर दिया। चाकू घोंपने के बाद बदमाश भाग निकला। कार्यक्रम में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कलेक्टर कार्यालय से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर हुई घटना से सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपी की तलाश में कई टीमें रवाना की, उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ेंः बहू को नहाते हुए वेंटिलेशन से देखता था जेठ

पुरानी रंजिश में हुआ हमला

पुलिस ने आरोपी विकास राज पाली (Vikas Raj Pali) को गिरफ्तार किया है, उसके खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक 54 वर्षीय गिरीश मिश्रा और विकास राज पाली के बीच पुरानी रंजिश है। दोनों एक ही मोहल्ले में रहते है। इससे पहले भी उनके बीच कई बार झगड़ा हो चुका है। घायल गिरीश मिश्रा को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ज्यादा खून बह जाने की वजह से उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ेंः पोर्न वीडियो देखकर बच्चों ने सेक्स को खेल समझ लिया

अपील

क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।

यह भी पढ़ें:   Blind Faith: आस्था के आड़े आई पुलिस तो भीड़ ने बरसाए पत्थर, टीआई का सिर फूटा

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!