Bhopal News: अधूरी सड़क के बारिश की एक ही झड़ी में सामने आने लगे परिणाम

Share

Bhopal News: सड़क चौड़ीकरण के लिए दो महीने से गड्ढे खोदकर छोड़ी गई सड़क के सामने आने लगे घातक साइड इफेक्ट, विधायक कृष्णा गौर बोल रहीं थीं सड़क अच्छी गुणवत्ता की बने इसलिए थोड़ा कष्ट झेलना चाहिए

Bhopal News
यहां से पहले मुड़ने वाली थी सड़क जो अब सीधे जा रही है। इसी स्थान के नजदीक भेल तकनीशियन को मारी टक्कर। File Image

भोपाल। कंचन नगर से वेदवती तक करीब दो किलोमीटर तक चौड़ी की जा रही सड़क के साइड इफेक्ट सामने आने लगे हैं। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अवधपुरी थाना क्षेत्र की है। सड़क निर्माण के पहले ही विवादों में हैं। दरअसल, इसे पहले पूर्वांचल कॉलोनी से दाहिने मुड़कर वेदवती जाना था। लेकिन, टेंडर और वर्क आर्डर के बाद अब यह सड़क नक्षत्र इंकलेव से सीधे जा रही है। इसी नक्षत्र इंकलेव (Nakshatra Enclave) के सामने सड़क के कारण भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में भेल में तैनात एक कर्मचारी गंभीर रूप से जख्मी है। हादसे के बाद चालक कार को लावारिस छोड़कर भाग गया था। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

तीन महीने पहले शुरू किया गया था काम

अवधपुरी (Awadhpuri) थाना पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना में बेदीलाल श्यामकर (Bedilal Shyamkar) पिता सोहनलाल श्यामकर उम्र 42 साल जख्मी है। वे अवधपुरी में स्थित ईडन गार्डन (Eden Garden) में रहते हैं। उन्हें गंभीर हालत में कस्तूरबा अस्पताल (Kasturba Hospital) में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में 120/23 धारा 279/337 (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने और जख्मी करने का प्रकरण) दर्ज किया है। आरोपी कार (Car) एमपी—04—सीएफ—1834 का चालक है। उसने बेदीलाल श्यामकर की बाइक एमपी—04—जेडडी—4951 में जोरदार टक्कर मार दी थी। सड़क दुर्घटना 23 जून को हुई थी। जख्मी भेल (BHEL) में तकनीशियन की जॉब करता है। घटना के वक्त वह ड्यूटी पर जा रहे थे। बाइक को टक्कर मारने के बाद कार चालक रूका नहीं। वह भेल कर्मचारी को बाइक के साथ ही घसीटकर ले गया। जहां यह सड़क दुर्घटना हुई वहां तीन महीने से सड़क चौडीकरण का काम चल रहा है।

विधायक की बात पर जनता यह तंज मार रही

Bhopal News
दो दिन पहले शिव मंदिर के पास आयोजित कार्यक्रम में विधायक कृष्णा गौर का स्वागत करते हुए पार्षद बी.शक्तिराव। चित्र विधायक के सोशल मीडिया अकाउंट से साभार लिया गया।

टक्कर मारने वाली कार विजय कुमार मिश्रा (Vijay Kumar Mishra) के नाम पर है। जिसके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। उल्लेखनीय है कि सड़क चौडीकरण (Bhopal News) का काम नक्षत्र इंकलेव बनाने वाली कंपनी को ही मिला है। जहां दुर्घटना हुई वहां से पहले सड़क मुड़ना थी। लेकिन, लोगों की नाराजगी को देखते हुए चुनाव में संभावित नुकसान के चलते सड़क का तेजी से चल रहा काम धीमा हो गया है। यहां पहली बारिश में ही गड्ढों में पानी भरा हुआ है। इस बात को लेकर स्थानीय नागरिकों में काफी रोष है। जिसकी नाराजगी विधायक कृष्णा गौर (MLA Krishna Gaur) से जताई गई है। उन्होंने शिव मंदिर (Shiv Mandir) में आयोजित सभा के दौरान इसी सड़क को लेकर कहा था कि गुणवत्ता वाली सड़क के लिए थोड़ा संकट झेलना चाहिए। जनता के टैक्स से सड़क बन रही है। इसलिए संयमित रहकर वाहन चलाने की अपील उन्होंने जनता से की थी। हालांकि लोग यह पूछ रहे है कि काम रोककर सड़क की गुणवत्ता कैसे बन रही हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Court News: नाबालिग का अपहरण कर बलात्कार का आरोपी दोषी करार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!