Bhopal News: बार से हुक्का सामग्री और नौ बोतल अंग्रेजी शराब भी जब्त
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) शाहपुरा इलाके से मिल रही है। यहां हुक्का संचालक ग्राहकों को सामान मुहैया कराते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उसके साथ पुलिस ने दो ग्राहकों को भी आरोपी बनाया है। यह तब किया जा रहा था जब शहर में कोरोना कर्फ्यू चल रहा है। जिसकी खबर आस—पास के रहवासियों ने पुलिस को दी थी।
यूपी का रहने वाला मुख्य आरोपी
शाहपुरा थाना पुलिस ने रोहित नगर फेस-2 जो विराट मेडीकल के सामने है वहां पर छापा मारा। यहां तीन व्यक्ति पुलिस को मिले। यह आरोपी बारी-बारी से हुक्का पी रहे थे। पुलिस को देखकर भागने लगे। हुक्का पीने वालों में प्रेमप्रकाश नायर पिता प्रकाश नायर उम्र 30 साल निवासी महेन्द्रा टाउनशिप फेस-1 और लवलेश कुमार सेन पिता वंश बहादुर सेन उम्र 19 साल निवासी भीम नगर थाना अरेरा हिल्स था। जबकि अभिषेक तिवारी पिता अवधेश तिवारी उम्र 28 साल निवासी एफ-2/193 रोहित नगर फेस-2 पिला रहा था। आरोपी अभिषेक तिवारी (Abhishek Tiwari) मूलत: उत्तर प्रदेश के बलिया का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें: यदि आपने दोस्त बनाने के लिए इस डेटिंग एप्प को डाउनलोड किया है तो उन चेहरों के बारे में जान लीजिए जो आपके लिए मुश्किलें खड़ी करेंगी
यह सामान हुआ जब्त
आरोपियों के खिलाफ धारा 4,20,21(ए) सिगरेट और तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 ,188 के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी प्रेम नायर (Prem Nair) के कब्जे से 09 बोतल अंग्रेजी शराब मिली है। इसलिए उसके खिलाफ 34 आबकारी एक्ट का अलग से मुकदमा दर्ज किया गया है। अवैध हुक्का तम्बाकू फ्लेवर व अन्य हुक्का सामग्री भी जब्त हुई है। इस कार्रवाई में टीआई महेन्द्र कुमार मिश्रा (TI MK Mishra), उनि रिंकू जाटव, सिपाही अजय पवार, सिपाही लक्ष्मी नारायण, गौरव दुबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।