Social Media Honey Trap Racket: सोशल मीडिया के जरिए बनी सहेली दे रही थी वीडियो वायरल करने की धमकी
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हनी ट्रैप (Social Media Honey Trap Racket) का सनसनीखेज एक मामला सामने आया है। पीड़ित पेशे से डॉक्टर है जो कई किस्त में पैसा युवती को दे चुका था। युवती से उसकी पहचान सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। उसने दोस्ती की आड़ में एक आपत्तिजनक वीडियो बना लिया था। जिसको वायरल करने की धमकी देकर आरोपी युवती ब्लैकमेलिंग कर रही थी। फिलहाल आरोपी युवती की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।
अनजान दोस्त से फंस गई जान
कोलार थाना पुलिस के अनुसार 20 मार्च की रात लगभग नौ बजे धारा 384/67 (ब्लैकमेलिंग और आईटी एक्ट) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। शिकायत 28 वर्षीय युवक ने की है जो कि पेशे से डॉक्टर भी है। वह शहर के एक निजी अस्पताल में प्रैक्टिस करता है। उसके फेसबुक पर 17 फरवरी को मोनिका शर्मा (Monika Sharma) नाम की एक युवती ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। उसे एक्सेप्ट करने के बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई। युवती उसके राज को हासिल करती रही और वह उसको बताते चला गया। युवती ने भी खुद को डॉक्टर (Bhopal Doctor News) बताया था। आरोपी लड़की ने 19 फरवरी को वीडियो कॉल किया था। दोनों के बीच वीडियो पर बातचीत भी हुई।
यह भी पढ़ें: इस वर्दी पहने दिल्ली के एसीपी के झांसे में न आना, वरना पूरे परिवार को पड़ेगा पछताना
सोशल मीडिया हनी ट्रैप केस
वीडियों में दोनों के बीच आपत्तिजनक स्थिति में बात हुई थी। यह बातचीत युवती ने रिकॉर्ड कर ली थी। इसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर वह युवक से अड़ीबाजी करने लगी। परेशान डॉक्टर ने 43 हजार रुपए भी दिए थे। इसके बाद भी युवती लाखों रुपए मांगने लगी। थाने में शिकायत (Kolar Honey Trap Racket) की गई जिसकी जांच के बाद में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। कोलार थाना पुलिस ने सायबर पुलिस से मोनिका शर्मा नाम के अकाउंट की पूरी जानकारी मांगी है। पुलिस को लगता है कि यह गिरोह पहले भी लोगों को ऐसा करके फंसा चुका है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।