Bhopal Honey Trap: पॉक्सो एक्ट में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग

Share

Bhopal Honey Trap: भेल में तैनात आर्टिजन कमरे में थे नाबालिग लड़की और महिला के साथ, तभी वर्दी पहनकर घर में घुसे व्यक्ति ने ढ़ाई लाख रूपए में किया बचने का सौदा, आरोपियों की तलाश में कई जगह पुलिस ने दी दबिश, कुछ संदेही महिलाओं को हिरासत में लिया गया, डिलीवरी के बाद तमिलनाडू मायके गई हुई है पत्नी

Bhopal Honey Trap
गोविंदपुरा थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो।

भोपाल। भारत में पॉक्सो एक्ट को लेकर काफी सजा हो रही है। बालिकाओं की सुरक्षा के लिए बेहद सख्त यह कानून अब भय फैलाने के काम आ रहा है। यह बात हम यूं ही नहीं कह रहे। दरअसल, इस कानून में फंसाने की धमकी देकर करीब डेढ़ लाख रूपए ऐंठ लिए गए। यह वारदात भोपाल (Bhopal Honey Trap) शहर के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र की है। इसमें पीड़ित व्यक्ति भेल में आर्टिजन का काम करता है। घटना के वक्त उसके घर में एक महिला थी जो नाबालिग लड़की लेकर आई थी। दोनों के बीच नौकरी लगाने को लेकर बातचीत हो रही थी। तभी पुलिस वर्दी में एक व्यक्ति ने वहां आकर दबिश दी थी। उसके साथ सादी वर्दी में दूसरा साथी था। रकम हाथ से जाने के बाद पीड़ित को शंका हुई तो यह पूरा मामला उजागर हुआ। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। जिसमें कुछ संदेही महिलाओं को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

पुलिस वाले से सहज होकर कर रही थी संदिग्ध महिला बातचीत

गोविंदपुरा (Govindpura) थाना पुलिस के अनुसार 25 अप्रैल की रात लगभग नौ बजे 196/23 धारा 389/294/323/506/34 (पॉक्सो एक्ट में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग, गाली-गलौज, मारपीट, धमकाना और एक से अधिक आरोपी का प्रकरण) दर्ज किया गया है। जिसमें शिकायत 41 वर्षीय व्यक्ति ने लिखित में गोविंदपुरा थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह ठाकुर (TI Lokendra Singh Thakur) से की गई थी। पीड़ित भेल (BHEL) में आर्टिजन की नौकरी करता है और मूलतः तमिलनाडू का रहने वाला है। उसकी पत्नी डिलीवरी के बाद तमिलनाडू मायके में चली गई है। इस कारण वह घर पर अकेला रहता है। उससे दोस्त ने सोनम (Sonam) नाम की एक महिला से मुलाकात कराई थी। महिला से परिचय इसी महीने नौ तारीख को हुआ था। उससे मोबाइल पर बातचीत भी होने लगी थी। घटना 15 अप्रैल की शाम से शुरू हुई थी। सोनम ने घर आकर कहा कि उसकी एक परिचित है जिसका नाम पूजा (Pooja) है उसको नौकरी लगाना है। यह बोलने के बाद वह उसको साथ लेकर पूजा के पास पहुंची।

यह बोलकर थाने ले जा रहे थे आरोपी

Bhopal Honey Trap
सांकेतिक चित्र

इसके बाद पीड़ित घर आई सोनम को साथ लेकर कटारा हिल्स इलाके में पूजा के पास चला गया। फिर दोनों महिलाएं उसके घर आ गई। भेल के मकान में रात साढ़े दस बजे घर में दस्तक हुई। डोर से देखा तो बाहर एक पुलिस वर्दी और दूसरा सादा वर्दी में व्यक्ति खड़ा था। तभी भीतर मौजूद सोनम और पूजा से उसने पूछा कि तुमने पुलिस बुलाई है। दोनों ने साफ इंकार कर दिया। दरवाजा खोलते ही पुलिस वाला बोला उसके घर की तलाशी लेना है। जिसका विरोध किया तो वह अभद्र भाषा में बातचीत करते हुए भीतर आ गया। इस दौरान दोनों व्यक्तियों ने उसके साथ मारपीट भी की थी। पुलिस वर्दी पहने हुए व्यक्ति के बैच में रवि राज सिसोदिया (Ravi Raj Sisodiya) नाम लिखा था। सोनम से पूछा तो उसने परिचित होने की उन्हें जानकारी दी। फिर पूजा से पूछा तो उसने अपनी उम्र 16 साल बताकर जबरदस्ती करने की बात बोली। इसके बाद दोनों आरोपी उसे पीटने लगे और गोविंदपुरा थाने ले जाने के लिए बोलने लगे।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: अलग—अलग स्थानों पर नाबालिग समेत तीन लोगों ने फांसी लगाई 

सहज होकर कमरे में आई महिलाएं कर रही थी बातचीत

पीड़ित ने विरोध किया तो सादी वर्दी पहने व्यक्ति ने उसके साथ मारपीट करते हुए उससे मोबाइल, पर्स, बाइक की चाबी छीन ली। दोनों गोविंदपुरा थाने चलने के लिए बोलने लगे। वे कहने लगे कि उसे पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार किया जाएगा। इसके बाद पुलिस कार्रवाई (Bhopal Honey Trap) से बचने के बदले में 20 लाख रूपए मांगे जाने लगे। पीड़ित ने इंकार किया तो वह ढ़ाई लाख रूपए में तोड़ करने के लिए राजी हो गए। इसी दौरान दूसरा आरोपी सोनम और पूजा नाम की लड़कियों को दूसरे कमरे में ले जाकर बातचीत कर रहा था। उनके व्यवहार से ऐसा लग रहा था कि पुलिस वाले और सादी वर्दी वाले को वह पहले से जानती हैं। ढ़ाई लाख रूपए तुरंत देने की बजाय दो दिन की मोहलत मांगने पर आरोपी आग-बबूला हो गए थे। आरोपी ऑन लाइन पैसा मंगाकर देने के लिए बोलने लगे। पीड़ित ने झूठ बोला कि वह ऑन लाइन कोई काम नहीं करता है। इसके बाद उन्होंने मोबाइल का पासवर्ड लेकर उसे खोला। जिसके बाद जालसाजों को उसके खाते के बारे में पता चल गया।

एटीएम में जाकर रकम निकाली

Bhopal Honey Trap
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

इससे पहले आरोपियों ने घर की तलाशी लेने के बाद साढ़े 23 हजार रूपए घर से निकाल लिए। इसके अलावा एचडीएफसी का क्रेडिट कार्ड, यश बैंक का क्रेडिट कार्ड ले लिया। इसके बाद सादी वर्दी में आया युवक कार्ड लेकर बाहर चला गया। फिर वह व्यक्ति रात साढ़े बारह बजे वापस आया। उसने बताया कि खाते से उसने एक लाख 31 हजार रूपए निकाल लिए हैं। उनके जाने के बाद वे महिलाएं भी चली गई। इस घटना के बाद वह तीन दिनों तक तनाव में रहा। हालांकि खबर यह है कि आरोपियों ने दोबारा संपर्क करके बाकी रकम का इंतजाम करने के लिए बोला था। जिस कारण यह मामला पुलिस के पास पहुंचा। सूत्र यह भी बता रहे हैं कि यह हनी ट्रैप रैकेट है। गिरोह इससे पहले कई ऐसे लोगों को फंसाकर रकम ऐंठने का काम कर चुका है। पुलिस गिरोह के बारे में पता लगाने के लिए उस एटीएम के फुटेज खंगाल रही है जिससे रकम निकाली गई थी। पुलिस को आरोपियों के वाहन नंबर भी मिल गए हैं। जिसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मेडिकल शॉप में काम करने वाले युवक ने फांसी लगाई 

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Honey Trap
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!