Bhopal News: पार्किंग के विवाद पर दो भाईयों को पीटा

Share

Bhopal News: रानी दुल्लैया महाविद्यालय में पढ़ता है छात्र, रॉड से वार करके सिर और हाथ—पैर तोड़े

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। रानी दुल्लैया स्मृति महाविद्यालय से होम्यापैथिक का कोर्स कर रहे एक छात्र और उसके भाई की बुरी तरह से पिटाई लगा दी गई। विवाद की वजह दोनों भाई के वाहन पार्क करने को लेकर बताई जा रही है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गौतम नगर इलाके में हुई है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है। हमलावरों की संख्या फिलहाल चार सामने आई है।

यह है हमला करने वाला मुख्य आरोपी

गौतम नगर थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 12—13 नवंबर की दरमियानी रात लगभग एक बजे हुई है। जिसकी शिकायत ललित नागर पिता भागीरथ नागर उम्र 21 साल ने दर्ज कराई है। वे गौतम नगर स्थित राज राजेश्वरी मंदिर के पास भाई राहुल नागर (Rahul Nagar) के साथ रहते हैं। हालांकि वे मूलत: राजगढ़ जिले के ग्राम पिपलिया धाकड़ के रहने वाले हैं। पुलिस ने 626/22 प्रकरण दर्ज किया है। ललित नागर (Lalit Nagar) ने पुलिस को बताया कि वह रानी दुल्लैया महाविद्यालय (Rani Dullaiah College ) में होम्योपैथिक का कोर्स कर रहा है। आरोपी पड़ोसी किराएदार शैलेन्द्र राजपूत (Shailendra Rajput) है। उसके साथ सुमित राजपूत, सुदीप राजपूत और संदीप राजपूत भी थे। शैलेंद्र राजपूत के पास लोहे की रॉड थी। उसने वह रॉड सिर और हाथ में मारी। इस कारण सिर से खून निकलने लगा। शैलेंद्र राजपूत जख्मी भाईयों के वाहन खड़े करने को लेकर विरोध करने आया था।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Public Prosecution : सीमित संसाधन पर बेहतरीन काम
Don`t copy text!