Bhopal News: कोरोना संक्रमित मरीज के घर चोरी की वारदात

Share

Bhopal News: एम्स अस्पताल में हैं भर्ती, पत्नी घर पहुंची तो बिखरा पड़ा था सामान

Bhopal Rape News
फाइल फोटो — थाना बागसेवनिया, भोपाल

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) बागसेवनिया इलाके से मिल रही है। शहर में कोरोना संक्रमण मरीज से जुड़ा यह मामला (Corona Patient) है। मरीज एम्स अस्पताल (Bhopal Theft News) में भर्ती है। पत्नी देखरेख के लिए आती—जाती है। मकान सूना पाकर चोर (Bhopal Stolen Case) घर में रखा हुआ सामान बटोर ले गए। इसके अलावा अन्य जगहों पर भी चोरी की वारदातें हुई है।

नानी के घर पर थे बच्चे

बागसेवनिया थाना पुलिस के अनुसार 12 मई की सुबह साढ़े बजे नकबजनी धारा 457/380 (रात में चोरी) का केस दर्ज किया है। घटना प्रियदर्शिनी कॉलोनी की है। चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़ा था। शिकायत कमलेश आर्य (Kamlesh Ary) पति कैलाशराम उम्र 45 साल ने दर्ज कराई है। उसने बताया कि पति कोरोना संक्रमित है और एम्स में भर्ती है। घटना वाले दिन वह अस्पताल गई थी। बच्चों को ननिहाल छोड़ा गया था। अगले दिन अस्पताल से वापस लौटी तो ताला टूटा मिला। घर से चोर सोने—चांदी के जेवर, नकदी 2500 रुपए ले गए। पुलिस चोरी गई संपत्ति की कीमत पांच हजार रुपए बता रही है। इधर, कमला नगर स्थित गीतांजली काम्पलेक्स में स्थित कपड़ा दुकान का शटर खोलने की कोशिश का मामला दर्ज हुआ है। शिकायत राजेश कुमार बामने ने दर्ज कराई है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में दो लड़के भी दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: यदि आपने दोस्त बनाने के लिए इस डेटिंग एप्प को डाउनलोड किया है तो उन चेहरों के बारे में जान लीजिए जो आपके लिए मुश्किलें खड़ी करेंगी

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: कॉलेज की छात्रा के साथ गंदी बात 

इन इलाकों में भी हुई चोरी

अशोका गार्डन स्थित शंकर गार्डन में चोरी की वारदात हुई है। शिकायत मनोज सेन पिता मोतीलाल उम्र 40 साल ने दर्ज कराई है। घर से 10 हजार रुपए चोरी गए हैं। इसी थाना क्षेत्र में बी—सेक्टर सुभाष कॉलोनी में भी चोरी की वारदात हुई है। यहां राजेश अहिरवार गर्मी अधिक होने के कारण खिड़की खोलकर सो रहा था। वहां से हाथ डालकर पेंट की जेब में रखे दो हजार रुपए चोर ले गए। इसके अलावा शाहजहांनाबाद स्थित सहारा परिसर ईदगाह हिल्स में चोरी का मामला सामने आया है। यहां बृजलाल सुखदेव उम्र 50 साल ने शिकायत दर्ज कराई है। जहां चोरी हुई वहां पर अभी वह नहीं रहता है। मकान में फ्रिज, कूलर, नल की टोटी चोर उखाड़ ले गए हैं।

 

Don`t copy text!