गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मानी गलती, कांग्रेस ने कसा तंज

Share

मास्क न पहनने पर घिरे मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने बयान पर खेद प्रकट किया

Narottam Mishra
नरोत्तम मिश्रा, गृह मंत्री, मध्यप्रदेश

भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने माफी मांग ली है। मास्क न पहनने पर नरोत्तम मिश्रा ने खेद प्रकट किया है। बुधवार को इंदौर में मंत्री मिश्रा ने एक बयान दिया था। जिसमें वो साफ तौर पर कहते सुनाई दिए कि वें किसी भी कार्यक्रम में मास्क नहीं पहनते। जिसके बाद सोशल मीडिया उनके खिलाफ मुहिम शुरु हो गई। मीडिया ने सवाल खड़े किए। लिहाजा बुधवार शाम को भोपाल लौटते ही गृह मंत्री के सुर बदल गए। उन्होंने मास्क पहनने से होने वाली दिक्कतों का हवाला दिया था। लेकिन गुरुवार को सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के बाद गृह मंत्री का नया बयान सामने आ गया है।

अब मास्क पहनेंगे मंत्री जी

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- ‘मास्क पहनने के बारे में मेरे बयान से कानून की अवहेलना महसूस हुई है। यह माननीय प्रधानमंत्री जी की भावना के अनुरूप नहीं था। मैं अपनी गलती मानते हुए खेद प्रकट करता हूँ। मैं स्वयं भी मास्क पहनूंगा। समाज से भी अपील करूंगा कि सभी मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें।‘

दूसरा ट्वीट करते हुए मिश्रा ने वीडियो जारी किया, सुनिए क्या कहा

इंदौर में मंत्री मिश्रा के बयान से सवाल खड़े होने लगे थे। बता दें कि मास्क न पहनने पर मध्यप्रदेश की पुलिस 500 रुपए जुर्माना लेती है। गलती करने पर आम आदमी से 500 रुपए वसूले जाते है। पहले जुर्माने की राशि 100 रुपए थी, जिसे सख्ती के नाम पर बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया गया है। ऐसे में यदि गृह मंत्री ही मास्क नहीं पहनेंगे तो जनता में क्या संदेश जाएगा। इन्हीं सब सवालों की वजह से अब गृह मंत्री का बयान सामने आया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Fraud News: पुलिस रेड की फर्जी सूचना देकर जालसाजी 

कांग्रेस ने कसा तंज

घर बैठे मिले मुद्दे पर कांग्रेस चुप कैसे रह सकती है। लिहाजा एमपी कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से गृह मंत्री पर तंज कसा गया है। लिखा गया कि –

‘चलो कम से कम मोदी जी का तो मान रखा..! वैसे 25 विधायकों से सौदा करके सरकार गिराना और विपरीत परिस्थितियों में उपचुनाव का बोझ डालना भी संविधान एवं लोकतंत्र की भावनाओं के विपरीत है। आशा है आप इसके लिये भी खेद प्रकट करेंगे और प्रदेश की जनता से सच्चाई का साथ देने की अपील करेंगे’

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!