Police Commissioner System Training News: बदलाव मैदान में नजर आए: गृहमंत्री

Share

Police Commissioner System Training News: पुलिस नियंत्रण कक्ष में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए कई सुझाव

Police Commissioner System Training News
जानकारी देते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा- File Photo

भोपाल। पुलिस कमिश्नर प्रणाली (Police Commissioner System Training News) बदलाव नहीं बल्कि जिम्मेदारी है। इसका असर जनता के बीच ज्यादा दिखाई दे। यह सुझाव गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए। वे भोपाल स्थित पुलिस नियंत्रण कक्ष में आयोजित प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान कई विभागीय संरचनाओं को लेकर भी चर्चा की गई।

प्रणाली की बारीकियां समझाई गई

जानकारी के अनुसार राजधानी भोपाल में आधा दर्जन से अधिक थानों में एसआई तैनात है। जिनकी जगह अब टीआई रैंक के अफसरों को जिम्मेदारी दी जाएगी। दरअसल, राजधनी के ही कई निरीक्षक ​स्तर के अफसर पुलिस लाइन में ​बिना थानों के ड्यूटी कर रहे हैं। इधर, गृह एवं जेल मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narrottam Mishra) ने अफसरोंसे कहा कि पुलिस कमिश्नर प्रणाली में बेहतर कार्य करें। दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया जाए। बैठक में पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर, एडिशनल सीपी इरशाद वली, डीसीपी रामजी श्रीवास्तव, विजय खत्री, साई कृष्ण थोटा समेत अन्य अफसर मौजूद थे। बैठक में आईएएस नीरज वशिष्ठ भी थे। जिन्होंने प्रणाली की बारीकियों से अवगत कराया।

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Police Commissioner System Training News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: थाना घेरा तब जाकर दर्ज हुआ मारपीट का प्रकरण 
Don`t copy text!