Bhopal Crime: होमगार्ड सैनिक की सफारी बनी बलवे का कारण

Share

दो गुटों के बीच जमकर हाथापाई और तोड़फोड़, पुलिस ने दर्ज किया काउंटर मुकदमा

Bhopal Fight Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) होमगार्ड सैनिक की एक सफारी बड़े विवाद की वजह बन गई। मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) का है। इस मामले में दोनों ही गुट अलग—अलग आरोप लगाकर थाने में भी हंगामा कर रहे थे। नतीजतन, पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज (Bhopal Balva) कर लिया। एक मामले में गंभीर तो दूसरे मामले में सामान्य धारा लगाकर काउंटर प्रकरण दर्ज किया गया।

कोलार पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि घटना शुक्रवार रात 8 बजे बंजारी में हुई थी। शिकायत मुन्ना सिंह भदौरिया (Munna Singh Bhadouriya) पिता कायम सिंह भदौरिया उम्र 50 साल ने दर्ज कराई। उसने पुलिस को बताया कि वह होमगार्ड में सैनिक है। वह घर के सामने परिचित दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) और राजेश शर्मा (Rajesh Sharma) के साथ खड़ा था। तभी वहां बाइक लेकर अजय मीणा आ गया। वह गाय के पैर पर चढ़ाकर बाइक निकालने की कोशिश कर रहा था। ऐसा करते देख मैंने विरोध करके उसको गाय को खड़ा करके हटाने के लिए कहा तो वह गालियां देने लगा। उसको गाली देने से रोका गया तो उसने पिता रामचरण मीणा (Ram Charan Meena), भाई लखन मीणा, राजा मीणा (Raja Meena), दिनेश मीणा, सत्य प्रकाश मीणा (Satya Prakash Meena) और उसके ही मोहल्ले में रहने वाले अजय बैरवा (Ajay Bairva) को बुला लिया। आरोपियों ने मुन्ना सिंह भदौरिया और उसके बेटे कुलदीप (Kuldeep Bhadouriya) को लाठी—डंडे से पीटकर लहुलूहान कर दिया। इसके अलावा आरोपियों ने सफारी में भी तोड़फोड़ की। इसके अलावा घर के शीशों पर पथराव करके उसको भी चकनाचूर कर दिया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: निसर्ग होटल के वैटर की मौत 

इधर, अजय मीणा पिता रामचरण मीणा उम्र 20 साल ने बताया कि वह पुताई का काम करता है। मैं बाइक पर था जब मुन्ना सिंह भदौरिया के घर के सामने पहुंचा तो वहां एक तरफ उसकी सफारी तो दूसरी तरफ गाय थी। सफारी से टिका हुआ मुन्ना का बेटा खड़ा था। मैं गाय को हटा रहा था वह गालियां देने लगा। मैंने गालियां देने से मना किया तो उसने तमाचा मार दिया। यह देखकर मेरे पिता और भाई वहां बीच बचाव करने आए थे। अजय ने बताया कि पिता—पुत्र ने मिलकर डंडा मारा जिससे उसके भाई लखन मीणा (Lakhan Meena) और दिनेश मीणा (Dinesh Meena) लहुलूहान होकर जख्मी हो गए। पुलिस ने मुन्ना सिंह भदौरिया की शिकायत पर बलवा, मारपीट, तोड़फोड के अलावा लहुलूहान करने का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं अजय मीणा की शिकायत पर गाली—गलौज, मारपीट और धमकाने का प्रकरण पिता—पुत्र के खिलाफ दर्ज किया है।

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime News: चार आरोपियों से 16 वाहन बरामद
Don`t copy text!