Bhopal Cyber Fraud: सायबर क्राइम की लगातार दूसरे दिन गड़बड़ी हुई उजागर
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज सायबर फ्रॉड (Bhopal Cyber Fraud) से संबंधित है। मामला लोन दिलाने का झांसा देकर सायबर फ्रॉड करने का है। इस प्रकरण की डायरी सायबर क्राइम ने शाहजहांनाबाद भेज दी थी। जिसके बाद पीड़ित के बयान दर्ज किए गए। जिसमें पता चला मामला जहांगीरबाद इलाके का है। यह पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले कोलार थाने की केस डायरी सायबर क्राइम ने हबीबगंज थाने भेज दी थी। इससे साफ है कि उसके पास काम का बहुत ज्यादा दबाव है।
दोस्त ने बताई पूरी सच्चाई
जहांगीराबाद थाना पुलिस के अनुसार 12 सितंबर को धारा 420 का प्रकरण दर्ज किया गया। शिकायत डब्बर सिंह कचनेर पिता नाथूराम कचनेर ने दर्ज कराई थी। वह बरखेड़ी इलाके में रहता है। उसके पहले बयान शाहजहांनाबाद पुलिस ने दर्ज किए थे। जिसके बाद प्रकरण संबंधित थाने को भेजा गया। उसने बताया कि उसको 2 सितंबर को एक फोन आया था। आरोपी ने छह लाख रुपए लोन मंजूर होने करने का झांसा दिया। जिसकी प्रोससिंग फीस 2500 रुपए मांगी गई। यह रकम उसने दोस्त अर्जुन सिंह मेहरा (Arjun Singh Mehra) के जरिए दी। आरोपी ने लोन का अप्रूवल लेटर भेजा। जिसमें मुंबई का पता था। जब दोस्त से पता लगाया तो वह बैंक यूपी के नोयडा की थी। डब्बर सिंह कचनेर (Dabbar Singh Kachner) को धोखाधड़ी का अहसास हो गया। आरोपियों ने इसके बावजूद उससे साढ़े आठ हजार रुपए मांगे थे। जिसकी शिकायत उसने फिर सायबर क्राइम में जाकर की थी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।