Bhopal News: कुल्हाड़ी का यदि अगला हिस्सा जरा भी इधर—उधर होता तो बड़ी अनहोनी होना तय था, इसलिए पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया
भोपाल। नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपने ही रिश्तेदार पर वार कर दिया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के चूना भट्टी थाना क्षेत्र की है। आरोपी ने हमले के लिए कुल्हाड़ी का इस्तेमाल किया। हालांकि उसने वार पिछले हिस्से से किया। ऐसा करते वक्त आरोपी नशे की हालत में भी था।
हमले के पीछे कोई वजह ही नहीं थी
चूना भट्टी (Chuna Bhatti) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 30 नवंबर की रात लगभग नौ बजे हुई थी। जिसकी एफआईआर अगले दिन 01 दिसंबर को दर्ज की गई। थाने में शिकायत सुभाष शुक्ला (Subhash Shukla) पिता हरिप्रसाद शुक्ला उम्र 39 साल ने दर्ज कराई है। वह बाबा नगर (Baba Nagar) में रहते हैं। सुभाष शुक्ला ने बताया कि जब वह घर के पास दुकान पर खड़ा था तो उसके ताउ का बेटा तूफान आया। वह उस वक्त काफी नशे की हालत में था। उसके हाथ में एक कुल्हाड़ी थी। उसने गाली—गलौज करते हुए उसको उल्टी तरफ से मार दिया। जिसका वार उसकी बाएं आंख और गाल के पास लगा। पुलिस ने प्रकरण 272/24 दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरु कर दी है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।