Bhopal GRP News: चोर ने बालक को बना दिया दिव्यांग

Share

Bhopal GRP News: माता—पिता ने सरकार के पास आवेदन देने के बाद बड़ी मशक्कत के बाद हासिल की थी कान में सुनने वाली मशीन, कीमती समझकर मशीन का एक हिस्सा ले गया बदमाश

Bhopal GRP News
भोपाल जीआरपी थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। ट्रेन के भीतर चोर ने एक बालक का सुनने वाला यंत्र चुरा लिया है। यह घटना भोपाल रेलवे जंक्शन (Bhopal GRP News) में हुई है। चोर ने डिब्बी में बंद एक यंत्र को कीमती उपकरण समझ लिया। वह उसको चोरी कर ले गया। जबकि वह कान में सुनने वाले यंत्र का एक हिस्सा था। जिसके कारण एक बालक को सुनाई देता है। घटना भोपाल रेलवे जंक्शन में हुई है। वारदात ट्रेन के भीतर हुई थी। चोरी गया उपकरण करीब दो लाख रुपए का बताया जा रहा है। उसे बालक के माता—पिता ने बड़े चक्कर काटने के बाद सरकार से मिले आर्थिक सहयोग से हासिल किया था। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर रके जांच शुरु कर दी है।

मुख्यमंत्री बाल श्रवण उपचार योजना में मिला था श्रवण यंत्र

जी आर पी (GRP Police) थाना पुलिस के अनुसार पन्ना जिले की रहने वाली गोमती लोधी (Gomti Lodhi) महामना एक्सप्रेस (Mahamana Express) में यात्रा कर रही थी। उसके साथ बेटा अभिनव सिंह लोधी (Abhinav Singh Lodhi) भी था। दोनों खजुराहो से भोपाल आ रहे थे। वह डी—6 कोच में सवार थी। उसके बेटे अभिनव सिंह लोधी को कान से सुनाई कम देता है। जिस कारण उसने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत कांक्लियर इंप्लाट बच्चे में कराया था। इसके लिए सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री बाल श्रवण उपचार योजना में पन्ना सीएमएचओ (CMHO) कार्यालय की तरफ से साढ़े छह लाख रुपए का अनुदान स्वीकृत हुआ था। संयंत्र का एक हिस्सा अभिनव सिंह लोधी के कान के भीतर हैं। जबकि दूसरा हिस्सा डिब्बी में बंद था जिसे चोर ले गया। उस चोरी गए हिस्से की कीमत पुलिस ने दो लाख रुपए बताई है। पुलिस ने इस मामले में 31 मार्च को पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसआई आरसी मेढ़ा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम चल रहा है। इधर, सिवनी स्थित बरघाट निवासी प्रिया बघेल (Priya Baghel) का लाखों रुपए के जेवरात चोरी चले गए। वह पातालकोट एक्सप्रेस (Patalkot Express) के कोच एस—5 में सफर कर रही थी। उसके साथ मां रजनी चौधरी (Rajni Chaudhry) भी थी। दोनों भोपाल आरहे थे। यात्रा के दौरान मां—बेटी जब भोपाल स्टेशन के एस्कलेटर पर पहुंचे तो रजनी चौधरी को अपने पास रखा पर्स नहीं मिला। उसमें सोने की अंगूठी, सोने का मंगलसूत्र, सोने का झुमका, लौंग, सोने के झाले, चांदी की पायल समेत अन्य जेवरात रखे थे। चोरी गए जेवरातों में सोना करीब ढाई तोला है। पुलिस ने चोरी गई संपत्ति की कीमत एक लाख रुपए बताई है।

यह भी पढ़ें:   MP Political News: 'बकवास' पर बवाल, स्पीकर को कार्रवाई के लिए लैटर भेजा

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal GRP News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!