Bhopal News: हवलदार की कार को टक्कर मारी

Share

Bhopal News: ससुर को छोड़ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन जाते वक्त हुई घटना, जिस थाने में तैनात वहां दर्ज कराया मुकदमा

Bhopal News
हबीबगंज थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। तेज रफ्तार कार ने हवलदार की कार को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के हबीबगंज थाना क्षेत्र में हुई। घटना के वक्त हवलदार रानी कमलापति रेलवे स्टेशन जा रहे थे। कार में उनके साथ ससुर भी थे। पुलिस ने हवलदार की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।

रोकना चाहा तो कार लेकर भागा चालक

हबीबगंज (Habibganj) थाना पुलिस के अनुसार हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। हालांकि 328/23 धारा 279 (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने का प्रकरण) दर्ज कर लिया है। शिकायत धीरेंद्र सिंह (HC Dheerendra Singh) पिता विशंभर सिंह उम्र 51 साल ने दर्ज कराई। वे कोलार रोड स्थित अमरनाथ कॉलोनी (Amarnath Colony) में रहते हैं। धीरेंद्र सिंह हबीबगंज थाने की डायल—100 में तैनात है। वे ड्यूटी खत्म करने के बाद कार एमपी—04—सीजेड—1684 से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamlapati Railway Station) ससुर को छोड़ने जा रहे थे। तभी ओल्ड कैंपियन स्कूल (Campion School) तिराहे के पास तेज रफ्तार एमपी—04—जेडई—7319 के चालक ने टक्कर मार दी। उसे रोकने का प्रयास किया गया तो वह भाग गया।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: स्ट्रीट लाइट का निगम ने नहीं भरा बिल, एमपीईबी ने काटा कनेक्शन
Don`t copy text!