Bhopal News: झरने में नहाते वक्त पीड़ित का साबुन आरोपियों ने उठा लिया था, विरोध करने पर तीन नाबालिग समेत पांच लोगों ने मिलकर बुरी तरह से पीटा

भोपाल। नहाते वक्त दूसरे का साबुन लेकर उसे इस्तेमाल करने पर हुई कहासुनी खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र में हुई है। हमलावरों में तीन नाबालिग हैं। पुलिस ने सभी लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
फुटपाथ पर व्यतीत करता है जीवन
अरेरा हिल्स (Arera Hills) थाना पुलिस के अनुसार श्रीकांत द्विवेदी (Shrikant Diwedi) पिता बालमुकुंद द्विवेदी उम्र 58 साल मूलत: रीवा जिले (Rewa) का रहने वाला है। फिलहाल वह भोपाल शहर में फुटपाथ पर जीवन व्यतीत करता है। श्रीकांत द्विवेदी 09 मार्च की दोपहर एक बजे अरेरा हिल्स स्थित वल्लभ नगर के पीछे झरनेश्वर मंदिर के पास झरने में नहाने गया था। वहां उसके अलावा पांच लोग भी नहाने पहुंचे थे। नहाते वक्त उनमें से एक आरोपियों ने श्रीकांत द्विवेदी का साबुन उठाकर इस्तेमाल किया। इस बात का उसने विरोध किया तो एक आरोपी ने छुरी निकालकर उसको मार दिया। हमले में चाकू का वार लगने से वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण 50/25 दर्ज किया। इसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं तीन नाबालिग होने के चलते उन्हें बाल न्यायालय में पेश किया गया है। मामले की जांच एएसआई रमेश शर्मा (ASI Ramesh Sharma) कर रहे हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।