Bhopal Kidnapping News: कबाड़ा कारोबारी को कार से अगवा करके पीटा 

Share

Bhopal Kidnapping News: आरोपी पार्टनर ने ब्लैकमेल करके खाते में रकम कराई ट्रांसफर, तीन आरोपियों के नाम सामने आए, शाहजहांनाबाद थाने के हिस्ट्रीशीटर की भी संदिग्ध भूमिका

Bhopal Kidnapping News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। कारोबार को लेकर हुई खटपट में एक पार्टनर का दूसरे पार्टनर ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपहरण कर लिया। यह वारदात भोपाल (Bhopal Kidnapping News) शहर के चूना भट्टी थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि विवाद एक लाख रुपए की रकम को लेकर है। इसमें शाहजहांनाबाद के एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश का भी नाम सामने आया है। जिसके संबंध में पुलिस पड़ताल कर रही है।

यह बोलकर बंसल अस्पताल के सामने बुलाया था

चूना भट्टी थाना (Chuna Bhatti) पुलिस के अनुसार भगत राजपूत (Bhagat Rajput) स्क्रैप खरीदने और बेचने का काम करते हैं। जिसमें उसका पार्टनर देवेंद्र रजक (Devendra Rajak) पिता मलखान सिंह रजक उम्र 37 साल है। वह अयोध्या नगर (Ayodhya Nagar) थाना क्षेत्र स्थित ए—सेक्टर में रहता  है। उसको भगत राजपूत ने कॉल करके बोला कि उसके फुफेरा भाई सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गया है। उसे यकीन नहीं है तो वह बंसल अस्पताल (Bansal Hospital) में आकर देख ले। वह वहां पर पहुंचा तो भगत राजपूत, पुष्प राज, राजा राजपूत (Raja Rajput) और एक अन्य के साथ था। देवेंद्र रजक भी अपने साथ मनोज ठाकुर उर्फ मनु (Manoj Thakur@Manu) को अपने साथ ले गया था। मनु ठाकुर पर कई मुकदमे दर्ज है। यहां देवेंद्र रजक को मारपीट करके जबरिया 30 हजार रुपए ट्रांसफर कराए। फिर उसे ब्लैकमेल करके धमकाते हुए कार से अगवा कर कार में मारपीट करते रहे। यह घटना 14 अगस्त की रात को हुई थी। जिसमें 15 अगस्त की दोपहर लगभग एक बजे पुलिस ने मारपीट करने और बंधक बनाकर पैसे लेने का प्रकरण भगत राजपूत, पुष्पराज, राजा राजपूत और एक अन्य के खिलाफ दर्ज कर लिया। मामले की जांच एएसआई विश्वनाथ सिंह (ASI Vishwanath Singh) कर रहे हैं। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने मारपीट एक लाख रुपए की रकम न मिलने पर की है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।) 

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Kidnapping News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Cyber Fraud News: राजधानी में करोड़ों का सेटअप, बालाघाट ने पकड़ा नैक्सेस
Don`t copy text!