Bhopal News: बेहोशी में मिले वृद्ध की हमीदिया अस्पताल में मौत 

Share

Bhopal News: प्रायवेट स्कूल में टीचिंग करने वाले बेटे ने पहचाना शव, दूसरे राज्यों से आने वाले ट्रकों को गाइड करने का करते थे काम

Bhopal News
File Image

भोपाल। बेहोशी की हालत में मिले एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उनका पहले जेपी फिर हमीदिया अस्पताल में दो दिनों तक इलाज भी चला। मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित बिलखिरिया थाना पुलिस कर रही है। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि एक साल पहले हुई दुर्घटना के बाद उनकी मनोस्थिति भी ठीक नहीं रहती थी।

सोशल मीडिया के जरिए पुलिस के पास पहुंचा था बेटा

मामले की जांच एसआई मुन्नालाल दुबे (SI Munnalal Dubey) कर रहे हैं। उन्होंने बताया 07 सितंबर को आनंद नगर (Anand Nagar) से एक वृद्ध को जेपी अस्पताल (JP Hospital) पहुंचाया गया था। वह बेहोशी की हालत में थे। वहां उनकी हालत नाजुक बताकर जेपी से हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) शिफ्ट कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान 09 सितंबर की दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे वृद्ध की मौत हो गई। शव की पहचान नहीं हुई थी। इसलिए बिलखिरिया पुलिस मर्ग 55/24 दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। शव की पहचान के लिए उनके फोटो सोशल मीडिया में वायरल किए गए। जिसको देखकर साजिद मियां (Sazid Miya) ने पुलिस से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि वे उसके पिता जावेद खान (Javed Khan) पिता अब्दुल अजीज उम्र 62 साल है। वे टीला जमालपुरा (Teela Jamalpura) स्थित पुतलीघर के पास रहते थे। जावेद खान एक साल पहले दुर्घटना में जख्मी हो गए थे। इस कारण उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती थी। वे कोकता ट्रांसपोर्ट नगर (Transport Nagar) में आने—जाने वाले ट्रकों को गाइड करने का काम करते थे। इसके अलावा उन्हें मधुमेह की भी बीमारी थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Madhya Pradesh Crime: एमपी—यूपी की बाइक खपाने वाला गिरोह दबोचा
Don`t copy text!