Bhopal Cheating News: ग्राहकों से ऐसे रिलेशन बने कि उनकी किस्त लेकर चंपत

Share

Bhopal Cheating News: मुथुट माइक्रोफिन लिमिटेड के सीनियर जोनल मैनेजर ने ब्रांच रिलेशनशिप अफसर के खिलाफ दर्ज कराया गबन और जालसाजी का मुकदमा, स्वरोजगार के लिए दिए गए 81 महिलाओं की किस्त सवा दो लाख रुपए हड़पने के बाद दिया इस्तीफा

Bhopal Cheating News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई।

भोपाल। मुथुट माइक्रोफिन लिमिटेड के सीनियर जोनल मैनेजर ने तत्कालीन ब्रांच रिलेशनशिप अफसर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है। मामले की जांच भोपाल (Bhopal Cheating News) शहर के ऐशबाग थाना पुलिस कर रही थी। पुलिस ने बयानों के आधार पर गबन और जालसाजी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। कंपनी ने भोपाल और उसके आस—पास जिलों में स्वरोजगार के लिए दिए गए 81 महिलाओं को लोन दिया था। जिसकी किस्त ब्रांच रिलेशनशिप मैनेजर वसूलने जाता था। यह फर्जीवाड़ा तब उजागर हुआ जब उसने इस्तीफा दिया। इसके बाद नया अधिकारी रिकवरी करने पहुंचा तो लोगों ने बताया कि वह करीब सवा दो लाख रुपए का भुगतान कर चुके हैं।

पैसा भुगतान करने की बजाय इस्तीफा थमा दिया

ऐशबाग (Aishbag) थाना पुलिस के अनुसार मुथुट माइक्रोफिन लिमिटेड (Muthoot Microfin Limited Company) कार्यालय का दफ्तर पद्मनाभ नगर स्थित पिंक टॉवर की पहली मंजिल पर है। थाने में शिकायत दिनेश पटेल (Dinesh Patel) पिता जगदीश पटेल उम्र 37 साल ने दर्ज कराई। वे जबलपुर (Jabalpur) में स्थित शहपुरा के रहने वाले हैं। दिनेश पटेल कंपनी में सीनियर जोनल मैनेजर के पद पर हैं। उन्होंने पुलिस को कुछ महीने पहले आवेदन दिया था। जिसकी जांच के बाद 25 अक्टूबर को पुलिस ने प्रकरण 458/24 दर्ज कर लिया है। इस मामले में आरोपी जितेंद्र सिंह ठाकुर (Jitendra Singh Thakur) है। वह पहले कंपनी में ब्रांच रिलेशनशिप अफसर का काम देखता था। जितेंद्र सिंह ठाकुर ने नवंबर, 2020 से दिसंबर, 2022 के बीच जॉब की थी। उसके जाने के बाद नए कर्मचारी ने पूरा फर्जीवाड़ा तत्कालीन जोनल मैनेजर धीरज मालवीय (Dheeraj Malviya) को बता दिया। पता चला कि उसने कंपनी से दी गई शीट भी जिन्होंने लोन लिया था उनसे लेकर भाग गया। इसके बाद पांच महीने तक उसके सारे ग्राहकों की जानकारी जुटाई गई। पता चला कि उसने 81 लोगों से रकम दो लाख 20 हजार रुपए से अधिक की लेकर कंपनी में जमा ही नहीं कराई। इस बात की शिकायत धीरज मालवीय ने लिखित रुप में कर दी। जिसके बाद दिनेश पटेल ने काम संभाला और आरोपी को पैसा देने के लिए भी बोला गया। लेकिन, वह ऐसा करने की बजाय इस्तीफा देकर ही भाग गया। पुलिस ने बताया कि दिनेश पटेल ने ग्राहकों की सूची पुलिस को सौंपी है जिनसे रिकवरी आरोपी जितेंद्र सिंह ठाकुर ने की थी। उनके भी पुलिस ने बयान दर्ज कर लिए है। आरोपी जितेंद्र सिंह ठाकुर पिता घनश्याम सिंह ठाकुर है। वह निशातपुरा (Nishatpura) थाना क्षेत्र स्थित करोद (Karond) इलाके में रहता है। कंपनी का मुख्यालय केरल के कोचिन में हैं। एमपी में भोपाल में कार्यालय है। कंपनी स्वरोजगार के लिए महिलाओं को साप्ताहिक और मासिक लोन देती है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cheating News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: एचडीएफसी बैंक एटीएम को लूटने की कोशिश 
Don`t copy text!