Bhopal News: दिवंगत रिटायर्ड हवलदार और एसआई के भाई के खिलाफ प्रकरण दर्ज

Share

Bhopal News: बीमार वयोवृद्ध मां को लावारिस छोड़कर भाग गया था, पीएम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत की बात सामने आई

Bhopal News
ग्राफिक डिजाईन टीसीआई

भोपाल। एमपी पुलिस के दिवंगत हवलदार की पत्नी और एसआई की मां के निधन के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। यह प्रकरण भोपाल (Bhopal News) शहर के निशातपुरा पुलिस ने दर्ज किया है। आरोपी बेटे को बनाया है जो कि बीमार बूढ़ी मां को कमरे में लावारिस छोड़कर भाग गया था। भूख—प्यास के कारण दिल का दौरा आने से वृद्धा की मौत हुई थी।

दरवाजा तोड़कर शव को निकाला था बाहर

निशातपुरा (Nishatpura) पुलिस के अनुसार यह घटना 19 अक्टूबर को करोद (Karond) स्थित गोया कॉलोनी (Goya Colony) में हुई थी। यहां श्याम दुबे (Shyam Dubey) का परिवार रहता हैं। वे 2005 में हवलदार के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। सेवानिवृत्त हवलदार की 2020 में कोरोना काल के दौरान मौत हुई थी। उसके बाद से वह छोटे बेटे अरुण दुबे (Arun Dubey) के साथ सेवानिवृत्त हवलदार की पत्नी ललिता देवी दुबे (Lalita Devi Dubey) रहती थी। उनकी उम्र लगभग 80 साल थी। उनका बड़ा बेटा अनिल दुबे (Anil Dubey) एसआई है जो कि इंदौर (Indore) में पदस्थ हैं। छोटा बेटा अचानक गायब हो गया था। इस कारण दुर्गंध आने पर विजय श्रीवास (Vijay Shrivas) ने पुलिस को खबर की थी। दरवाजा तोड़ा गया तो ललिता देवी दुबे मृत हालत में मिली। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा था। जिसमें पता चला कि वृद्धा को हार्ट अटैक आया था। वह अल्जाइमर रोग से भी ग्रसित थी। इस मामले में पुलिस लगभग दो महीने से जांच कर रही थी। मामले की जांच राम सिंह ठाकुर (Ram Singh Thakur) कर रहे थे। जांच के बाद उन्होंने शनिवार को आरोपी अरुण दुबे के खिलाफ वृद्धा की देखरेख में लापरवाही बरतने के कारण हुई मौत का प्रकरण 1115/24 दर्ज कर लिया है। यह प्रकरण 21 दिसंबर की रात लगभग साढ़े दस बजे दर्ज किया है। इससे पहले निशातपुरा पुलिस मर्ग 94/24 दर्ज किया था। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: पुरानी रंजिश के चलते हमला, मामला दर्ज

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!