Bhopal News: किस्त जमा करने के लिए महिला को बोला तो बेटे ने आकर धमकाते हुए वारदात को दिया अंजाम, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण
भोपाल। फायनेंस कंपनी के दो कर्मचारियों को पीट दिया गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के ऐशबाग थाना क्षेत्र में हुई है। पुलिस ने इस मामले में मारपीट का प्रकरण दर्ज कर लिया है। विवाद की वजह किस्त की रकम को मांगने को लेकर हुई कहासुनी को बताया जा रहा है।
इस पर लगे हैं मारपीट करने के आरोप
ऐशबाग (Aishbag) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 02 दिसंबर की दोपहर लगभग दो बजे हुई थी। थाने में शिकायत छत्रपाल अहिरवार (Chhatrapal Ahirwar) पिता लखनलाल अहिरवार उम्र 30 साल ने दर्ज कराई है। वह अवधपुरी (Awadhpuri) थाना क्षेत्र स्थित बीडीए रोड कौशल्या नगर (Kaushalya Nagar) में रहता है। छत्रपाल अहिरवार एचडीबी फायनेंस कंपनी (HDB Finance Company) के लिए ईएमआई कलेक्शन का काम करता है। घटना के वक्त उसके साथ कंपनी का ही सीनियर सौरभ चतुर्वेदी (Saurabh Chaturvedi) भी था। दोनों गोविंद गार्डन स्थित अरिहंत पैलेस पहुंचे थे। यहां श्रीजीत पिल्लई (Shrijeet Pillai) से किस्त लेना थी। वहां उसकी मां मिली तो बताया कि बेटा श्रीजीत पिल्लई के पास पैसा है। उसने फोन पर बेटे से बातचीत कराई। वह दस मिनट बाद वहां आया और गाली—गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। उसके साथ उसका दोस्त भी था। जिसके बाद यह मामला पुलिस थाने पहुंचा जिस पर पुलिस ने प्रकरण 517/24 दर्ज कर लिया। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।