Bhopal News: निष्ठुर अफसरों की खुली पोल

Share

Bhopal News: एमपी पुलिस में हवलदार का शव पीएम के लिए भेजा गया, काफी मशक्कत में कर रहे थे जॉब

Bhopal News
भोपाल मॉच्युरी रुम— फाइल फोटो

भोपाल। एमपी पुलिस में मैदानी कर्मचारियों की भारी कमी है। जिसे अफसर अनुशासन के बंधनों के चलते सीधे स्वीकारते नहीं है। इस कारण पुलिस विभाग के कई मैदानी कर्मचारी राज्य सरकार की मंजूर अवकाश का भी लाभ नहीं ले पाते। इतना ही नहीं कई बीमार कर्मचारियों को देहात क्षेत्र में तैनात किया गया है। यह बात हम यूं ही नहीं कर रहे। घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित बैरसिया इलाके की है। यहां थाने में तैनात हवलदार की ड्यूटी करते वक्त तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। हवलदार की मौत के बाद विभाग की सच्चाई भी सामने आ गई।

इस कारण मजबूरी में करना पड़ रही थी नौकरी

ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक की सोमवार रात तबीयत बिगड़ी थी। उन्हें भोपाल शहर में स्थित लालघाटी के नजदीक केयरवेल अस्पताल (Carewell Hospital) में इलाज चल रहा था। उनके मौत की सूचना डॉक्टर मानसिंह ने 19 दिसंबर की शाम सात बजे दी थी। जिस पर बैरसिया पुलिस मर्ग 107/23 दर्ज किया गया। बैरसिया थाना प्रभारी नरेंद्र कुलस्ते (TI Narendra Kulaste) ने बताया हवलदार 52 वर्षीय बृजेंद्र सिंह सिकरवार (Brajendra Singh Sikarwar) हैं। वे पुलिस लाइन बैरसिया में रहते थे। हालांकि वे मूलत: जिला बलिया बिहार के रहने वाले थे। बैरसिया थाना क्षेत्र में लंबे समय से प्रधान आरक्षक के रूप में पदस्थ थे। पहले बैरसिया स्थित जनरल अस्पताल ले जाया गया था। बृजेंद्र सिंह सिकरवार बीपी और शुगर के पेशेंट थे। कुछ समय पूर्व उनका एक बड़ा एक्सीडेंट भी हुआ था। जिसके कारण उनकी हालत ठीक नहीं रहती थी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime News: चाय पीने आए फिर शराब पिलाने की रख दी डिमांड

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!